WNS has released vacancies for Associate and Senior Associate, 12th passed candidates can apply, good communication skills are a must | प्राइवेट नौकरी: WNS ने एसोसिएट और सीनियर एसोसिएट की वैकेंसी निकाली, 12वीं पास करें अप्लाय, अच्छी कम्युनिकेशन जरूरी


  • Hindi News
  • Career
  • WNS Has Released Vacancies For Associate And Senior Associate, 12th Passed Candidates Can Apply, Good Communication Skills Are A Must

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट कंपनी, WNS ने एसोसिएट और सीनियर एसोसिएट के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। यह पोस्ट कंपनी के ऑपरेशन डिपार्टमेंट में है। यह एक फुल टाइम जॉब है और इसकी जॉब लोकेशन गुरुग्राम है।

जॉब डिस्क्रिप्शन :

  • इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को कस्टमर सपोर्ट (विशेष रूप से चैट प्रॉसेस में) देना होगा।
  • इसमें फ्लेक्सिबल वीकऑफ मिलेगा और शिफ्ट रोटेशनल होगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • इस पोस्ट पर अप्लाय करने वाले कैंडिडेट को 12वीं पास होना चाहिए।

जरूरी स्किल्स :

  • एक्सीलेंट कम्युनिकेशन और ग्रामर होनी चाहिए।
  • सही और स्पष्ट तरीके से कम्युनिकेट करने की क्षमता होनी चाहिए।
  • इफेक्टिव बिजनेस कम्युनिकेशन के लहजे और बारीकियों को समझने की क्षमता।
  • सुनने की स्किल होनी चाहिए।
  • अंग्रेजी भाषा की बेहतरीन समझ होनी चाहिए।
  • हवाई टिकट जारी करने और रिफंड पर GDS (एमॅड्यूस/सेबर) का वर्किंग नॉलेज रखने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • नाइट और रोटेशनल शिफ्ट पर काम करने के लिए इच्छुक होना चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, WNS में एसोसिएट की एवरेज सलाना सैलरी 3 लाख रुपए है।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब गुरुग्राम, हरियाणा है।

अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक :

  • आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

  • WNS (होल्डिंग्स) लिमिटेड (NYSE: WNS), एक अग्रणी बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (BPM) कंपनी है। यह विभिन्न इंडस्ट्रीज में क्लाइंट्स के साथ इनोवेटिव, डिजिटल-लेड ट्रांसफॉर्मेशनल सॉलुशन बनाने के लिए अपने डीप इंडस्ट्री नॉलेज को टेक्नोलॉजी और एनालिटिकल एक्सपर्टीज के साथ जोड़त हैं। इन इंडस्ट्रीज में ट्रवेल, इंश्योरेंस, बैंकिंग और फाइनेंसिअल सर्विसेस, मैनुफैक्चरिंग, रिटेल और कंज्यूमर पैकेज गुड्स, शिपिंग और लॉजिस्टिक्स और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर शामिल है।

खबरें और भी हैं…


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *