Who Was Narendra Dabholkar And What Was Movement Against Superstition In Maharashtra – Amar Ujala Hindi News Live


Who Was Narendra Dabholkar And What Was Movement Against Superstition In Maharashtra

नरेंद्र दाभोलकर
– फोटो : AMAR UJALA

विस्तार


करीब 11 साल बाद नरेंद्र दाभोलकर की हत्या का मामला सुर्खियों में है। दाभोलकर महाराष्ट्र में अंधविश्वास के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए जाने जाते थे। 2013 में नरेंद्र दाभोलकर की हत्या कर दी गई थी। पुणे की एक विशेष अदालत 10 मई को इस मामले में अपना फैसला सुना सकती है। 2014 में इस मामले को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया था। सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ 2016 में आरोप पत्र दायर किया था। 

आइये जानते हैं कि कौन थे नरेंद्र दाभोलकर? दाभोलकर क्या काम करते थे? उनकी हत्या कब हुई थी? इस मामले में अभी क्या हो रहा है?


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *