Usa: Joe Biden Says Gaza Ceasefire Possible Tomorrow If Hamas Frees Hostages – Amar Ujala Hindi News Live


USA: Joe Biden Says Gaza Ceasefire Possible Tomorrow If Hamas Frees Hostages

जो बाइडन
– फोटो : एएनआई (फाइल)

विस्तार


गाजा पट्टी में बीते सात महीनों से ज्यादा समय से भीषण जंग जारी है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को कहा कि इस्राइल-हमास युद्ध में युद्ध विराम कल ही संभव है, अगर आतंकवादी समूह बंधकों को रिहा कर दे। 

सिएटल में एक कार्यक्रम के दौरान बाइडन ने कहा, अगर हमास बंधकों को रिहा करता है तो कल से ही संघर्ष विराम हो सकता है। अब यह हमास पर निर्भर है। अगर वे ऐसा करना चाहते हैं, तो हम इसे कल ही खत्म कर सकते हैं और संघर्ष विराम कल से ही शुरू हो जाएगा। 

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को इस्राइल को चेतावनी दी थी कि अगर उसकी सेना गाजा के दक्षिणी शहर रफाह पर हमला करती हो तो उनकी सरकार तोपखाने के गोले और अन्य हथियारों की आपूर्ति बंद कर देगी। उन्होंने इस खबर पर भी खेद जताई की अमेरिकी बम गिराने से नागरिक मारे गए हैं। 

सीएनएन को दिए इंटरव्यू में बाइडन ने कहा था, अगर वे रफाह में जाते हैं, तो मैं उन हथियारों की आपूर्ति नहीं करूंगा, जिनका इस्तेमाल शहरों का मुकाबला करने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा, हम उन हथियारों और तोपखाने के गोले की आपूर्ति नहीं करने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल किया गया है। 

हमास और इस्राइल अब तक संघर्ष विराम के समझौते तक पहुंचने में विफल रहे हैं। हमास के आतंकवादियों ने पिछले साल 7 अक्तूबर को इस्राइल पर जमीनी और हवाई हमले किए थे। इस हमले में 1170 से लोग मारे गए थे। जबकि 250 लोगों का अपहरण कर लिया गया था और उन्हें गाजा पट्टी ले जाया गया। तबसे उनमें से आधे अभी भी हमास के कब्जे में हैं। वहीं, इस्राइल के जवाबी हमले में गाजा में 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *