Ukpsc Released Pcs-j Exam 2023 Result 16 Youth Succeeded Vishal Thakur Became Topper – Amar Ujala Hindi News Live


UKPSC Released PCS-J Exam 2023 result 16 youth succeeded Vishal Thakur became topper

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है। कुल 16 युवा सफल घोषित किए गए हैं, जिनमें विशाल ठाकुर पहले नंबर पर हैं।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह की ओर से जारी परिणाम में विशाल ठाकुर के अलावा श्रृष्टि बनियाल, योगीश गुप्ता, प्रज्ञा तिवारी, परमिंदर कौर, प्रिया अग्रवाल, अनुभूति गोयल, अश्मिता चौहान, गुंजन सिसौदिया, मोहम्मद वसीक, काजल रानी, नेहा, धनिष्ठ आर्य, आकाश कुमार, परितोष और ज्योति सिंह ने परीक्षा पास की है।

ICSE-ISC Result: उत्तराखंड में 10वीं में 99.19 और 12वीं में 97.89 फीसदी बच्चे पास, बेटियां फिर अव्वल

आयोग ने पिछले साल पांच दिसंबर से नौ दिसंबर तक मुख्य परीक्षा कराई थी। इसके बाद 30 अप्रैल से तीन मई तक कंप्यूटर परीक्षा व साक्षात्कार कराया था।  आयोग ने कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *