Bernard Hill Death Reason; Titanic Movie Captain Edward Smith Passes Away | ‘टाइटैनिक’ में कैप्टन बने एक्टर बर्नार्ड हिल का निधन: 11 ऑस्कर जीतने वाली दो फिल्मों का हिस्सा रहे, 50 साल के करियर में टीवी-थिएटर भी किया


57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म ‘टाइटैनिक’ में कैप्टन एडवर्ड स्मिथ का रोल प्ले करने वाले एक्टर बर्नार्ड हिल का निधन हो गया है। हालांकि अभी तक बर्नार्ड के निधन का कारण नहीं पता चल पाया है।

बीबीसी के मुताबिक एक्टर के एजेंट लो कोल्सन ने कन्फर्म किया कि उनकी मौत रविवार, 5 मई की सुबह हुई। आखिरी वक्त में उनके साथ उनकी मंगेतर एलिसन मौजूद थीं।

बताया जा रहा है कि हिल को शनिवार, 4 मई को कॉमिक कॉन लिवरपूल में शामिल होना था, लेकिन आखिरी वक्त में इसे रद्द करना पड़ा।

बर्नार्ड ने फिल्म 'टाइटैनिक' में एडवर्ड स्मिथ का रोल प्ले किया था।

बर्नार्ड ने फिल्म ‘टाइटैनिक’ में एडवर्ड स्मिथ का रोल प्ले किया था।

एकलौते एक्टर जो 11 ऑस्कर जीतने वाली दो फिल्मों का हिस्सा रहे
बर्नार्ड 11 ऑस्कर जीतने वाली दो फिल्मों में काम करने वाले एकमात्र फिल्म स्टार थे। उन्होंने 1997 में रिलीज हुई ‘टाइटैनिक’ और 2003 में रिलीज हुई ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ में अहम किरदार निभाया था। इन दोनों ही फिल्मों ने 11-11 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते थे।

फिल्म 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' में हिल ने के राजा थिओडन का रोल प्ले किया था।

फिल्म ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ में हिल ने के राजा थिओडन का रोल प्ले किया था।

एक्ट्रेस बारबरा डिक्सन ने किया याद
एक्टर के निधन पर उनकी को-स्टार रहीं एक्ट्रेस बारबरा डिक्सन ने उन्हें याद किया है। एक्ट्रेस ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं बहुत दुख के साथ बता रही हूं कि बर्नार्ड हिल का निधन हो गया है।

हमने साल 1974 में आए विली रसेल के शो ‘जॉन पॉल जॉर्ज रिंगो और बर्ट’, में साथ काम किया था। वह कमाल के एक्टर थे। उनसे मिलना और साथ काम करना सम्मान की बात थी। ऊपरवाला तुम्हारी आत्मा को शांति दे बेनी।’

एक्ट्रेस बारबरा डिक्सन ने हिल के निधन पर शोक जताया है।

एक्ट्रेस बारबरा डिक्सन ने हिल के निधन पर शोक जताया है।

50 साल के करियर में थिएटर और टीवी शोज भी किए
‘टाइटैनिक’ और ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ के अलावा हिल ने अपने करियर में ‘गांधी’ और ‘द स्कॉर्पियन किंग’ समेत कई हिट फिल्मों में काम किया था। अपने 50 साल के एक्टिंग करियर में हिल ने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल और थिएटर में भी काफी काम किया।

खबरें और भी हैं…


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *