The story of the series Panchayat will be the best on the election hustle and bustle | चुनावी गहमागहमी पर बेस्ड होगी सीरीज पंचायत की कहानी: कुछ नए किरदारों की होगी एंट्री; एमपी में ही हुई है शूटिंग, 28 मई को स्ट्रीम होगी


1 दिन पहलेलेखक: अमित कर्ण

  • कॉपी लिंक

फेमस वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन 28 मई को स्ट्रीम होने वाला है। रिलीज के पहले सीरीज को लेकर कुछ नए अपडेट्स सामने आए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस वक्त देश में चुनाव का माहौल है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने सीरीज में चुनावी माहौल को दिखाने की कोशिश की है। सूत्रों का कहना है कि इस सीजन में चुनावी तैयारियों की गहमागहमी देखने को मिलेगी।

वहीं, मेकर्स का प्लान है कि वो इस सीरीज का पांच सीजन लाएंगे। आने कुछ सालों में सीरीज के दो और सीजन देखने को मिलेंगे।

सीरीज का ट्रेलर 17 मई को रिलीज होगा।

सीरीज का ट्रेलर 17 मई को रिलीज होगा।

तीसरे सीजन की शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर गांव में की गई

मिली जानकारी के मुताबिक, इस सीजन की शूटिंग पिछले साल जुलाई से लेकर अक्टूबर तक में पूरी कर ली गई थी। सीरीज का मेजर पोर्शन तो पिछले साल ही शूट किया गया था। एक अहम हिस्सा इस साल की शुरुआत में शूट किया गया है।

पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर गांव में की गई है। सीहोर में असल पंचायत भवन में ही सीरीज का पंचायत भवन वाला सीन शूट किया गया है। असलियत में ये पंचायत भवन अच्छी कंडीशन में है। सीरीज के हिसाब से आर्ट डायरेक्टर ने उसे जर्जर जैसी शक्ल देने की कोशिश की है।

सीरीज में होगी नए किरदारों की एंट्री

दिलचस्प बात यह भी है कि सीरीज में नए किरदारों की भी एंट्री हुई है। सूत्रों का कहना है कि सीरीज में नए पंचायत सचिव विनोद शर्मा को देखा जाएगा। यह किरदार विनोद लक्ष्मण सूर्यवंशी प्ले करेंगे। विनोद पिछले कई साल से थिएटर में एक्टिव हैं। उन्हें कई ऐड शो में भी देखा गया है। उन्होंने ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना के साथ काम किया था। हालांकि उम्मीद है कि पुराने सचिव के रोल में जितेंद्र कुमार दिखेंगे।

इतना ही नहीं इस बार सीरीज में विधायक की बिटिया को भी इंट्रोड्यूस किया गया है। विधायक के रोल में पंकज झा हैं। साथ ही सचिव सहायक विकास की बीवी खुशाली को भी सीरीज में देखा जाएगा। इसके अलावा जगमोहन और बमबहादुर नाम के किरदारों को कहानी में लाया गया है। ये दोनों प्रधान जी की टीम के मेन कैरेक्टर के तौर पर मौजूद रहेंगे। वहीं, इस बार बनराकस के रोल में दिखे दुर्गेश कुमार का स्क्रीन स्पेस अधिक होगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, नाराज दामाद के किरदार को ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिलेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, नाराज दामाद के किरदार को ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिलेगा।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *