The film was taken away from Rajkumar and given to a star kid | राजकुमार से फिल्म छीन कर स्टारकिड को दी गई थी: एक्टर बोले- लोग कहते थे कि इंडस्ट्री के पार्टियों में नहीं जाने की वजह से ऐसा हुआ


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजकुमार राव ने खुलासा किया है कि वो एक फिल्म का हिस्सा बनने वाले थे। सारी चीजें तय हो गई थीं, लेकिन बाद में उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया। उनकी जगह एक स्टारकिड को यह फिल्म दे दी गई। हालांकि, वो फिल्म कभी रिलीज भी नहीं हो पाई थी।

राजकुमार राव इन दिनों फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ से चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर भी हैं। दोनों की साथ में यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों को 2021 की फिल्म रूही में देखा गया।

दूसरी बार पर्दे पर साथ दिखेंगे राजकुमार और जान्हवी।

दूसरी बार पर्दे पर साथ दिखेंगे राजकुमार और जान्हवी।

‘मैं रातों-रात फिल्म से निकाल दिया गया’

हाल में राजकुमार राव ने फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के प्रोड्यूसर करण जौहर से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी एक्टिंग जर्नी के बारे में कई खुलासे किए। उन्होंने कहा, ‘आउडसाइडर होने का खामियाजा मुझे भी भुगतना पड़ा है। मुझे एक फिल्म मिली थी। लेकिन फिर अचानक मैं रातों-रात उस फिल्म से निकाल दिया गया। बाद में मेरा वो रोल एक स्टारकिड को मिला। मैं कुछ कर तो नहीं पाया लेकिन मन में सोच रहा था कि ये बहुत गलत हुआ है। हालांकि वो फिल्म कभी बन भी नहीं पाई।’

‘लोग कहते थे पार्टी में नहीं जाते इसलिए रोल नहीं मिला’

एक्टर ने आगे बताया, ‘इस पर लोगों का कहना था कि मैं इंडस्ट्री की पार्टियों में नहीं गया, इसलिए रोल नहीं मिला। मुझे नहीं पता था कि किस पार्टी में फिल्मों के लिए लेन-देन होती थी। जब मैं मुंबई आया था तो मुझसे कहा गया था कि मुझे पार्टियों में जाना चाहिए।’

राजकुमार ने 2010 की फिल्म रण से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।

राजकुमार ने 2010 की फिल्म रण से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।

इससे पहले भी राजकुमार राव ने इस किस्से का जिक्र रणवीर अल्लहबदिया के साथ इंटरव्यू में किया था। जब शो के होस्ट ने पूछा था कि क्या वे नेपोटिज्म की वजह से फिल्म से निकाले गए थे, तब राजकुमार ने इस पर हामी भरी थी। उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि यह कर्मा का ही फल था कि वो फिल्म कभी नहीं बन पाई।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *