The budget of the first part of Nitish’s Ramayana is 835 crores | रणबीर की रामायण के पहले पार्ट का बजट 835 करोड़: पोस्ट प्रोडक्शन के लिए 600 दिन की जरूरत, रिपोर्ट्स का दावा- 2027 में रिलीज होगी फिल्म


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नितेश तिवारी की फिल्म रामायण इन दिनों चर्चा का विषय है। अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म तीन पार्ट में रिलीज होगी। वहीं, सिर्फ पहले पार्ट का बजट 835 करोड़ रुपए है और इसे 2027 में रिलीज किया जाएगा।

यह भी अपडेट सामने आई है कि फिल्म के पहले पार्ट के पोस्ट प्रोडक्शन में 600 दिन लगेंगे। इस बजट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि डायरेक्टर इसे सिने इतिहास की बेहतरीन फिल्म बनाने की कोशिश में हैं।

डायरेक्टर नितेश तिवारी

डायरेक्टर नितेश तिवारी

इंटरनेशनल लेवल पर फिल्म को बेहतर बनाना चाहते हैं मेकर्स

एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया है कि रामायण एक फिल्म नहीं है बल्कि एक भावना है। इसी वजह से मेकर्स इसे वैश्विक स्तर पर बेहतर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में मेकर्स ने सिर्फ पहले पार्ट का ही बजट 835 करोड़ रुपए रखा है।

सूत्र का कहना है कि फिल्म को भव्य फील देने के लिए ‘रामायण’ फ्रेंचाइजी पर प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं।

फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में लगेंगे 600 दिन

सूत्र का कहना है कि इतने बड़े मेगा बजट की फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में 600 दिनों का समय लगेगा। फिल्म की शूटिंग पिछले महीने ही शुरू हुई है।

इस फिल्म में रणबीर कपूर को भगवान राम और साई पल्लवी को माता सीता के किरदार में देखा जाएगा। कुछ दिन पहले सेट से दोनों की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं।

शूटिंग शुरू होने के 1-2 दिन बाद ही सेट से अरुण गोविल और लारा दत्ता की तस्वीरें भी सामने आई थीं। तस्वीरों से यह मालूम चला था कि फिल्म में राजा दशरथ के रोल में अरुण गोविल को देखा जाएगा। वहीं, रानी कैकेयी के किरदार में लारा दत्ता को कास्ट किया गया है।

राजा दशरथ के रोल में अरुण गोविल दिखाई दिए। उनके साथ दो बाल कलाकार भी दिखाई दे रहे थे। सूत्रों का दावा था कि इन दोनों बाल कलाकारों ने भगवान राम और लक्ष्मण के बचपन का किरदार निभाया है।

राजा दशरथ के रोल में अरुण गोविल दिखाई दिए। उनके साथ दो बाल कलाकार भी दिखाई दे रहे थे। सूत्रों का दावा था कि इन दोनों बाल कलाकारों ने भगवान राम और लक्ष्मण के बचपन का किरदार निभाया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रानी कैकेयी का किरदार लारा दत्ता निभा रही हैं। लारा को पर्पल साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी पहने स्पॉट किया गया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रानी कैकेयी का किरदार लारा दत्ता निभा रही हैं। लारा को पर्पल साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी पहने स्पॉट किया गया था।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *