23 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
करीना कपूर को हाल ही में UNICEF का ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया गया है। इसकी अनाउंसमेंट दिल्ली में हुए एक इवेंट में की गई थी। इवेंट के दौरान करीना कपूर ने बेटों तैमूर और जहांगीर की पेरेंटिंग पर भी बात की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका बड़ा बेटा तैमूर अकसर उनके बिजी शेड्यूल की शिकायत करता है।
करीना ने इवेंट में हालिया उदाहरण देते हुए कहा है, मुझे लगता है कि मेरे बेटे सिर्फ अपने पिता ही नहीं बल्कि अपनी मां के काम को भी समझते हैं। वो इसकी इज्जत करते हैं। आज उनकी छुट्टी थी और वो चाहते थे कि मैं घर पर रहूं। लेकिन मैंने उनसे कहा कि मुझे काम पर जाना पड़ेगा। तैमूर ने कहा, आप हमेशा काम के लिए दिल्ली या दुबई जाती रहती हैं। मुझे आपके साथ रहना है। मैंने उससे कहा कि काम भी जरूरी होता है और मैंने उससे वादा किया कि मैं वापस आकर उसे भरपूर टाइम दूंगी, जिससे उसे ये न लगे कि मैं उसे निग्लेक्ट करती हूं।
बच्चों की पेरेंटिंग पर बोलीं करीना कपूर
आगे करीन कपूर खान ने बताया है कि वो और सैफ अली खान हमेशा बच्चों के सामने इज्जत और प्यार से पेश आते हैं, क्योंकि बच्चे वही आदत अपनाते हैं। उन्होंने कहा, वो हमारी आदतों को पकड़ते हैं कि हम आपस में कैसे बात करते हैं। सैफ हमेशा मुझसे कहते हैं हमें बच्चों के सामने प्यार से बात करना चाहिए, जिससे हमारे बच्चे भी एक दूसरे से प्यार से पेश आएं। वो इस बात के लिए बेहद सचेत रहते हैं कि बच्चे हमें देख रहे हैं और हमसे सीख रहे हैं। यही वो तरीका है जिससे मैं बच्चों को इज्जत करना सिखाती हूं।
फिल्मी करियर की बात करें तो करीना कपूर खान हाल ही में फिल्म द क्रू में नजर आई हैं। उनके साथ कृति सेनन और तबू लीड रोल में थीं। अब जल्द ही करीना रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म सिंघम अगेन में नजर आने वाली हैं।