When angry villagers damaged the car and hit everyone including Shashi Kapoor | जब गांववालों ने पकड़ी शशि कपूर की कॉलर: शेखर सुमन ने सुनाया किस्सा, एक्टर की कार से हुआ एक्सीडेंट तो भड़क गई थी भीड़


1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन को हाल ही में वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया है। सीरीज में वो जुल्फिकार नाम के किरदार में नजर आए हैं।

इसी बीच एक इंटरव्यू में शेखर ने 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘उत्सव’ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। शेखर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वो, शशि कपूर और साथ कलाकार कार से बेंगलुरु जा रहे थे।

इसी दौरान उनकी कार से एक आदमी का एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद गांव वालों ने स्टार कास्ट को घेरकर मारना शुरू कर दिया था।

फिल्म 'उत्सव' के एक सीन में रेखा के साथ शेखर सुमन।

फिल्म ‘उत्सव’ के एक सीन में रेखा के साथ शेखर सुमन।

गांव वालों ने कार से निकालकर मारना शुरू कर दिया’
एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में शेखर ने कहा, ‘शशि कपूर, उनका बेटा कुणाल कपूर, मैं और मेरी को-एक्ट्रेस अनुराधा पटेल हम सभी एंबेसडर कार से जा रहे थे। अचानक एक आदमी हमारी कार से टकराया और उछल कर दूर गिरा। इतने में ही गांव वाले इकट्ठा हो गए और हमें कार से निकालकर मारना शुरू कर दिया।

फिल्म 'उत्सव' के एक सीन में शशि कपूर।

फिल्म ‘उत्सव’ के एक सीन में शशि कपूर।

एक एक्टर के बाल पकड़कर बोले- इसका सिर उड़ा देंगे
एक्टर ने आगे बताया, ‘उन्होंने विंडशील्ड तोड़ी और शशि जी का कॉलर पकड़ लिया। उनके बेटे कुणाल कपूर को तो मारने ही लगे। एक और एक्टर थे राजेश, जो अब नहीं हैं.. उनके तो बाल पकड़कर गांव वाले बोलने लगे कि हम इसका सिर उड़ा देंगे।

अच्छा, इतना सब हो रहा है और जिस आदमी को हमने टक्कर मेरी वाे पेड़ के नीचे बैठकर चाय पी रहा और मुस्कुरा रहा है। यह बहुत ही डरावना एक्सपीरियंस था।’

'उत्सव' का पोस्टर।

‘उत्सव’ का पोस्टर।

शेखर सुमन की डेब्यू फिल्म थी ‘उत्सव’
गिरिश कर्नाड निर्देशित फिल्म ‘उत्सव’ शेखर सुमन की डेब्यू फिल्म थी। इसमें उनके अलावा शशि कपूर और रेखा भी नजर आए थे। इस फिल्म को शशि कपूर ने ही प्रोड्यूस किया था। फिल्म की रिलीज के बाद कपूर को उस दौर में डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।

खबरें और भी हैं…


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *