5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी फैमिली के बारे में बात की है। दिल्ली में हुए एक इवेंट में उन्होंने अपनी दादी शर्मिला टैगोर की भी तारीफ की।
सारा ने कहा कि उनके पेरेंट्स सैफ अली खान और अमृता सिंह भले ही 20 साल पहले अलग हो चुके हैं, लेकिन उनकी दादी ने पूरी लाइफ उन्हें और उनकी मां को सपोर्ट किया है।
सारा ने ये भी कहा किया कि शर्मिला टैगोर उनकी मां अमृता सिंह से स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं।
शर्मिला टैगोर के साथ सारा।
दादी ने हमेशा सपोर्ट किया है: सारा
सारा ने कहा, ‘मुझे या इब्राहिम को अगर कुछ हो जाए तो मुझे मालूम है कि बड़ी अम्मा (शर्मिला टैगोर) मेरी मां अमृता सिंह को कभी अकेले नहीं छोड़ेंगी।’
सारा ने आगे कहा, ‘मैं भी लाइफ में कभी ऐसे फेज से गुजरी हूं जब मुझे किसी के सपोर्ट की बेहद जरूरत थी और तब बड़ी अम्मा मेरे लिए आर्मी की तरह खड़ी रहीं। उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है। मुश्किल समय में ही हमें रिश्तों की असली कीमत समझ में आती है।’
बचपन में सारा, इब्राहिम पेरेंट्स सैफ अली खान और अमृता सिंह के साथ।
शादी के 13 साल बाद अलग हो गए थे सैफ-अमृता
सैफ और अमृता ने 27 अक्टूबर 1991 में शादी कर ली थी। शादी के वक्त सैफ 21 साल के और अमृता की उम्र 33 साल थी।
दोनों की उम्र में 12 साल का अंतर था और इस शादी के 13 साल बाद 2004 में दोनों अलग भी हो गए थे। अमृता और सैफ दो बच्चों (सारा अली खान और इब्राहिम अली खान) के पेरेंट्स हैं।
बाद में सैफ ने करीना कपूर से दूसरी शादी की। दोनों के दो बच्चे तैमूर और जेह हैं। वहीं अमृता ने दोबारा शादी नहीं की।