2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
बीते शनिवार बांद्रा, मुंबई में सीरीज हीरामंडी की सक्सेस पार्टी रखी गई। इस दौरान सीरीज के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने खुलासा किया कि वे हीरामंडी-2 की तैयारी कर रहे हैं। उम्मीद है कि हीरामंडी 2 की अनाउंसमेंट जल्द होगी। सीरीज की सफलता देख उन्होंने ये फैसला किया है।
सीरीज की सक्सेस पार्टी को ‘जश्न ए हीरामंडी’ का नाम दिया गया। सीरीज से जुड़ी सारी स्टारकास्ट यहां पहुंची थीं। सारे लोग ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखाई दिए। डायरेक्टर भंसाली सहित सारे मेल एक्टर पठानी कुर्ते पजामे में पहुंचे। वहीं सीरीज की एक्ट्रेसेस सलवार सूट, लहंगे और साड़ी में पहुंचीं।
इस इवेंट से जुड़ी फोटोज देखिए…
प्रेग्नेंट ऋचा चड्ढा लाल अनारकली ड्रेस में इवेंट में पहुंचीं। सीरीज में उन्होंने लज्जो बाई का किरदार निभाया है।
सोनाक्षी सिन्हा ब्लैक गरारे में दिखीं। सीरीज में उन्होंने फरीदन का किरदार निभाया है। उनके रोल की काफी तारीफ भी हुई है।
सीरीज की लीड कैरेक्टर मल्लिकाजान यानी मनीषा कोइराला भी यलो सूट में इवेंट में पहुचीं। सीरीज में उनके किरदार को सबसे पावरफुल दिखाया गया है।
बिब्बोजान बन अपनी मासूमियत से दर्शकों को प्रभावित करने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी नजर आईं।
आलमजेब यानी शर्मिन सहगल ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। शर्मिन सहगल, संजय लीला भंसाली की भांजी भी हैं।
हीरामंडी बनाने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली खास पठानी कुर्ते में इवेंट अटेंड करने पहुंचे।
सीरीज के सबसे बड़े सरप्राइज एलिमेंट ताहा शाह भी ब्लैक ड्रेस में इवेंट में पहुंचे। उन्होंने नवाब ताजदार का रोल प्ले किया है।
43 देशों में टॉप 10 में शामिल है सीरीज
OTT के व्यूअरशिप मामले में सीरीज हीरामंडी पहले नंबर पर है। पहले हफ्ते में सीरीज को 45 लाख बार देखा गया था। दूसरे हफ्ते में सीरीज को 1.2 करोड़ व्यूज मिले। 43 देशों में सीरीज ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।
8 एपिसोड वाले इस सीरीज का कुल रन टाइम 7 घंटे 19 मिनट है। तब भी इस सीरीज को देखने के लिए यूजर्स ने 3.3 करोड़ घंटे का समय नेटफ्लिक्स पर बिताया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज को बनाने में 200 करोड़ रुपए की लागत आई है। भंसाली ने इस सीरीज को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था, जिसे साकार करने में उन्हें 14 साल लगे।