09:23 PM, 15-May-2024
RR vs PBKS Live : पंजाब को मिला 145 रनों का लक्ष्य
पंजाब किंग्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान को नौ विकेट पर 144 रन पर रोक दिया। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन उसकी बल्लेबाजी बेहद खराब रही। राजस्थान के लिए रियान पराग ने 48 रन बनाए जिसके दम पर टीम 140 रन का स्कोर पार करने में सफल रही। पंजाब की ओर से कप्तान सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए और राजस्थान को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी राजस्थान की टीम की बल्लेबाजी लगातार दूसरे मैच में खराब रही। इससे पहले राजस्थान ने चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में भी टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन टीम प्रभावशाली प्रदर्शन करने में विफल रही थी। इस मैच में भी राजस्थान के बल्लेबाज विफल रहे है और टीम शुरुआती झटकों के दबाव से अंत तक नहीं उबर सकी। पराग ने एक बार फिर जिम्मेदारी संभाली और रविचंद्न अश्विन के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। यह राजस्थान के लिए इस मैच की सर्वोच्च साझेदारी रही। अश्विन के आउट होने के बाद राजस्थान का अन्य कोई बल्लेबाज पराग का साथ नहीं निभा सका। अंतिम ओवर में पराग भी अपना विकेट गंवा बैठे और अर्धशतक बनाने से चूक गए।
09:19 PM, 15-May-2024
RR vs PBKS Live : रियान अर्धशतक से चूके
शानदार बल्लेबाजी कर रहे रियान पराग अर्धशतक से चूक गए और 48 रन बनाकर आठवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। रियान को हर्षल पटेल ने आउट किया।
09:07 PM, 15-May-2024
RR vs PBKS Live : फेरेरा आउट हुए
इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे फेरेरा हर्षल पटेल की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। फेरेरा आठ गेंदों पर सात रन बनाकर आउट हुए। रियान पराग क्रीज पर मौजूद हैं और 44 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनका साथ देने ट्रेंट बोल्ट उतरे हैं।
09:03 PM, 15-May-2024
RR vs PBKS Live : रियान अर्धशतक के करीब
लगातार गिरते विकेटों के बीच रियान पराग ने सधी हुई बल्लेबाजी कर राजस्थान को संभाला। रियान अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं और उनकी पारी के दम पर राजस्थान ने 17 ओवर की समाप्ति के बाद छह विकेट पर 122 रन बना लिए हैं। पराग 43 रन और फेरेरा पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
08:46 PM, 15-May-2024
RR vs PBKS Live : चाहर ने पोवेल को आउट किया
स्पिनर राहुल चाहर ने रोवमैन पोवेल को आउट राजस्थान को छठा झटका दिया। पोवेल पांच गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई है और अब टीम को संतोषजनक स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी पूरी तरह रियान पराग पर है जो 20 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर फेरेरा मैदान पर उतरे हैं।
08:41 PM, 15-May-2024
RR vs PBKS Live : खाता खोले बिना आउट हुए जुरेल
पंजाब के गेंदबाजों ने राजस्थान की पारी लड़खड़ा दी है। सैम करन ने ध्रुव जुरेल को आउट कर राजस्थान को पांचवां झटका दिया। जुरेल खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। राजस्थान की टीम अब तक 100 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी है और उसके आधे बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। अब क्रीज पर पराग के साथ देने रोवमैन पोवेल उतरे हैं।
08:37 PM, 15-May-2024
RR vs PBKS Live : अश्विन पवेलियन लौटे
रियान पराग और अश्विन के बीच चल रही साझेदारी को तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तोड़ा। अर्शदीप ने अश्विन को आउट किया जिससे रियान के साथ चौथे विकेट के लिए हुई उनकी साझेदारी टूट गई। राजस्थान को इस तरह चौथा झटका लगा। राजस्थान ने 13 ओवर की समाप्ति तक चार विकेट पर 92 रन बनाए हैं। रियान पराग 22 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनका साथ देने ध्रुव जुरेल उतरे हैं।
08:22 PM, 15-May-2024
RR vs PBKS Live : रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे राजस्थान के बल्लेबाज
पंजाब के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को हाथ खोलने से रोके रखा और शुरुआती झटके भी दिए। राजस्थान की टीम 10 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 58 रन ही बना सकी है। फिलहाल क्रीज पर अश्विन 10 रन और रियान पराग आठ रन बनाकर मौजूद हैं।
08:09 PM, 15-May-2024
RR vs PBKS Live : कैडमोर बने चाहर का शिकार
राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई है और राहुल चाहर ने सलामी बल्लेबाज कैडमोर को आउट कर उसे तीसरा झटका दिया है। कैडमोर 23 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान ने महज 42 रन के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए हैं। अब क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन उतरे हैं।
08:04 PM, 15-May-2024
RR vs PBKS Live : सैमसन आउट हुए
नाथन एलिस ने कप्तान संजू सैमसन को आउट कर राजस्थान को दूसरा झटका दिया। सैमसन एलिस की गेंद पर राहुल चाहर को कैच थमा बैठे। सैमसन 15 गेंदों पर 18 रन की पारी खेलकर आउट हुए। अब क्रीज पर रियान पराग उतरे हैं।