Registration starts for BHU PG Admission 2024: Admission based on CUET marks, 25th May last date; General/OBC fee Rs 600, direct link | BHU PG एडमिशन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू: CUET मार्क्स के आधार पर एडमिशन, 25 मई लास्ट डेट; जनरल/OBC की फीस 600 रुपए


  • Hindi News
  • Career
  • Registration Starts For BHU PG Admission 2024: Admission Based On CUET Marks, 25th May Last Date; General OBC Fee Rs 600, Direct Link

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एप्लिकेशन की लास्ट डेट 25 मई है। ऐप्लिकेंट्स, जो CUET PG 2024 में शामिल हुए थे, यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।

BHU PG एडमिशन प्रॉस्पेक्टस 2024

CUET स्कोर के आधार पर मिलेगा एडमिशन
BHU विभिन्न स्ट्रीम में स्पेशलाइजेशन वाले मास्टर ऑफ आर्ट्स (MA), मास्टर ऑफ साइंस (MSc), और मास्टर ऑफ कॉमर्स (MCom) अन्य मास्टर्स वाले कोर्स ऑफर करता है। हालांकि, इन कोर्सेस में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (CUET) स्कोर के आधार पर किया जाएगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET PG 2024 एग्जाम कंडक्ट करवाया था।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET PG 2024 एग्जाम कंडक्ट करवाया था।

सभी कोर्स में एडमिशन के लिए 50% मार्क्स जरूरी

  • MA में एडमिशन के लिए कैंडिडेट के पास वैलिड CUET पीजी स्कोर के साथ 10+2+3 एजुकेशन पैटर्न में मिनिमम 50% मार्क्स के साथ किसी UGC रिकग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।
  • MSc में एप्लिकेशन के लिए कैंडिडेट्स के पास मिनिमम 55 मार्क्स के साथ B.Sc. या B.Tech. में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही साथ CUET PG में अच्छा स्कोर होना चाहिए।
  • MCom में एडमिशन के लिए कैंडिडेट के पास वैलिड CUET पीजी स्कोर के साथ 10+2+3 एजुकेशन पैटर्न (फाइनेंशियल मारेक्टिंग और मैनेजमेंट) में मिनिमम 50% मार्क्स के साथ किसी UGC रिकग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।

जनरल कैटेगरी एप्लिकेशन फीस 600 रुपए
BHU के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी का रजिस्ट्रेशन फीस 600 रुपए है और एडिशनल सब्जेक्ट्स के लिए 300 फीस है। वहीं, एससी और एसटी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 300 रुपए और एडिशनल सब्जेक्ट्स के लिए फीस 150 रुपए तय किया गया।

एप्लिकेशन की लास्ट डेट 25 मई
यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि स्टूडेंट्स ने CUET PG 2024 फॉर्म भरते समय BHU का सिलेक्शन किया हो। वहीं, BHU PG रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 मई 11.59 pm तक जारी रहेगी।

BHU PG एडमिशन 2024 के लिए अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक

खबरें और भी हैं…


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *