Pushpa star Allu Arjun claims he didn’t get films as he wasn’t looking great when he made debut | फिल्मी बैकग्राउंड के बावजूद राह नहीं थी आसान: अल्लू अर्जुन बोले-‘पहली फिल्म हिट होने के बावजूद मेकर्स लुक की वजह से रिजेक्ट कर देते थे’


23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद अल्लू अर्जुन के लिए फिल्मी दुनिया में जगह बनाना आसान नहीं था। हाल ही में एक इवेंट में उन्होंने खुलासा किया है कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें काम मिलने में काफी परेशानी हुई क्योंकि फिल्ममेकर्स के मुताबिक वो अच्छे नहीं दिखते थे।

अल्लू ने 2003 में फिल्म ‘गंगोत्री’ से अपना डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें डायरेक्टर सुकुमार की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘आर्या’ से पहली बार सक्सेस मिली। इस फिल्म के हाल ही में 20 साल पूरे होने पर हैदराबाद में एक इवेंट रखा गया।

फिल्म 'गंगोत्री' में अल्लू अर्जुन।

फिल्म ‘गंगोत्री’ में अल्लू अर्जुन।

अल्लू भी इवेंट पर पहुंचे और उन्होंने अपने फिल्मी सफर के बारे में कहा, ‘मेरी पहली फिल्म ‘गंगोत्री’ अच्छी चली थी लेकिन एक आर्टिस्ट के तौर पर मेरा फैल्योर था कि मैं अपनी पहचान नहीं बना पाया। मैं जीरो से माइनस जीरो हो गया था। मैं कुछ नहीं था। लेकिन एक्टर नितिन की फिल्म ‘दिल’ की स्क्रीनिंग अटेंड करने के बाद सबकुछ बदल गया। वहीं सुकुमार ने मुझे फिल्म ‘आर्या’ के लिए अप्रोच किया। वो नए डायरेक्टर थे और मुझे उनकी लिखी कहानी पसंद आई। चिरंजीवी जी ने भी फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी और मैंने फिल्म कर ली। इस फिल्म ने थिएटर में 125 दिन पूरे कर लिए थे और तब जाकर मुझे भरोसा हुआ कि मैं भी खुद को प्रूव करके आगे बढ़ सकता हूं।’

सुकुमार ने इस इवेंट पर बताया कि ‘आर्या’ की कहानी पहले प्रभास और रवि तेजा को सुनाई गई थी लेकिन दोनों के ही इनकार के बाद अल्लू अर्जुन को साइन कर लिया गया।

अल्लू ने इवेंट पर ये भी बताया कि पहली फिल्म ‘गंगोत्री’ के बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने के बावजूद उन्हें काम मिलने में दिक्कत हो रही थी क्योंकि वो जहां भी जाते थे लोग उन्हें लुक्स की वजह से रिजेक्ट कर देते थे।

'आर्या 2' में अल्लू अर्जुन का लुक।

‘आर्या 2’ में अल्लू अर्जुन का लुक।

5 साल बाद रिलीज हुई ‘आर्या-2’, सुकुमार के लिए सक्सेस गारंटी बने अल्लू

‘आर्या’ के बाद अल्लू ने अपने करियर में ‘बनी’, ‘हैप्पी’, ‘देसमुदुरु’ और ‘परुगु’ जैसी फिल्मों में काम किया। ये सभी हिट रहीं। साल 2009 में रिलीज हुई ‘आर्या 2’ में एक बार फिर से अल्लू और सुकुमार ने साथ काम किया। ‘आर्या’ की तरह यह फिल्म भी सुपरहिट रही और इस तरह सुकुमार के लिए अल्लू सक्सेस गारंटी बन गए।

फिल्मी परिवार में जन्मे हैं अल्लू

अल्लू का जन्म 8 अप्रैल 1983 में चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ। उनके पिता अल्लू अरविंद फिल्म प्रोड्यूसर, दादा अल्लू रामलिंगय्या पद्म विभूषण सम्मानित कॉमेडियन थे। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी अल्लू अर्जुन के फूफा और पवन कल्याण अंकल हैं।

‘पुष्पा 2’ में आएंगे नजर

अल्लू इस साल फिल्म ‘पुष्पा 2’ में नजर आएंगे। फिल्म इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। सुकुमार निर्देशित यह फिल्म दिसंबर 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सेकेंड पार्ट है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *