NEET-UG exam on 5 May; Do not go to the test center wearing full sleeve clothes, keep a transparent water bottle with you, see the complete checklist | EduCare न्यूज: 5 मई को NEET-UG एग्जाम;  टेस्ट सेंटर पर फुल स्लीव्स के कपड़े पहनकर न जाएं, ट्रांसपेरेंट वॉटर बोतल साथ रखें, देखें पूरी चेकलिस्ट


  • Hindi News
  • Career
  • NEET UG Exam On 5 May; Do Not Go To The Test Center Wearing Full Sleeve Clothes, Keep A Transparent Water Bottle With You, See The Complete Checklist

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

देश भर में 5 मई को NEET-UG (नेशनल एंट्रेंस एलिजिबिलिटी टेस्ट) एग्जाम होना है। ये टेस्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कंडक्ट करेगा। इस एग्जाम के जरिए 12वीं के बाद मेडिकल कॉलेजों में MBBS कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए देशभर में 557 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं और विदेश में 14 एग्जाम सेंटर हैं। ये एग्जाम दिन में 2 बजे से 5 बजे तक होगा।

24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने NEET UG के लिए है रजिस्ट्रेशन
NTA की ऑफिशियल वेबसाइट से NEET UG के हॉल टिकट डाउनलोड कर लें। एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले मेडिकल एस्पिरेंट्स व्हाइट अपनी लेटेस्ट पोस्टकार्ड साइज कलर फोटोकार्ड एडमिट कार्ड पर चिपका लें। इस साल करीब 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने NEET UG एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।

चेकिंग के लिए रिपोर्टिंग टाइम से कुछ देर पहले सेंटर पर पहुंचें
NTA ने NEET एस्पिरेंट्स के लिए एग्जाम के दिन हॉल में जाने से पहले जरूरी चीजों की चेकलिस्ट जारी की है। इसमें ड्रेस कोड की डिटेल भी शामिल है। अगर किसी कैंडिडेट ने कोई धार्मिक सिंबल या कपड़ा पहना हो तो उसे एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम से कुछ देर पहली पहुंच जाना चाहिए ताकि अच्छे से चेकिंग हो सके। सेंटर पर धार्मिक कपड़े या आस्था से जुड़े सिंबल को उतारने के लिए भी कहा जा सकता है। ऐसे में उसे एग्जाम अथॉरिटीज के पास जमा करा दें।

खबरें और भी हैं…


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *