Naseeruddin and Ratna Pathak called acting school a shop, Anupam kher reacts | एक्टिंग स्कूल को नसीर और रत्ना पाठक ने कहा-दुकान: भड़क गए अनुपम खेर, कहा- ‘दोनों खुद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़े हैं, उसे क्या कहेंगे?’


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वेटरन एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में एक्टिंग स्कूल्स को दुकान कह दिया था। ये बात सुनकर एक्टिंग स्कूल चलाने वाले अनुपम खेर भड़क गए हैं। उन्होंने कहा है कि वो रत्ना की बातों से इत्तेफाक नहीं रखते।

अनुपम खेर ने कसा तंज

पिंकविला से बातचीत में अनुपम खेर बोले, ‘ये उनका नजरिया है। मैंने नसीरुद्दीन शाह का इंटरव्यू देखा, उन्होंने भी रत्ना की तरह वही बातें कहीं। दोनों नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़े हैं, क्या वो एनएसडी को दुकान कहेंगे? कई बार कुछ लोग कड़वाहट में कुछ बातें कह देते हैं या फिर फिलॉसफिकल हो जाते हैं। मुझे ये जस्टिफाई करने की जरूरत नहीं कि वो क्या सोचते हैं। अगर उन्हें लगता है कि एक्टिंग स्कूल शॉप हैं तो ये उनका पॉइंट ऑफ व्यू है। मुझे कोई दिक्कत नहीं।’

नसीरुद्दीन शाह और उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह।

नसीरुद्दीन शाह और उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह।

रत्ना पाठक शाह के कमेंट पर अनुपम ने कहा, ‘जब मैंने एक्टिंग स्कूल शुरू किया था तो मैंने सोचा था कि मैं एक्टिंग सिखाऊंगा। लोग कहते हैं कि एक्टिंग स्कूल दुकान हैं लेकिन ऐसे लोगों को अब अपना नजरिया बदलना पड़ेगा। मुझे लगता है कि इन स्कूलों में हम एक्टर्स की फ्यूचर जनरेशन बना रहे हैं। ऐसे कमेंट्स करना आसान है। जर्नलिज्म और डेंटिस्ट के भी स्कूल होते हैं। क्या रत्ना किसी ऐसे डेंटिस्ट के पास जाना पसंद करेंगी जिसने स्कूल में पढ़ाई न की हो। जो व्यक्ति एक्टिंग स्कूल चला रहा है, उसके बारे में इस तरह का जजमेंट पास करने की क्या जरूरत है? मुझे लगता है कि रत्ना मेरे स्कूल के बारे में बात नहीं कर रही होंगी। एक्टिंग स्कूल कई लोगों ने खोले हुए हैं और वो ये जानते हैं कि ये काम कितने अहम हैं।

मैं लोगों में केवल अच्छाई देखता हूं: अनुपम

इंटरव्यू में जब अनुपम खेर से पूछा गया कि क्या इस तरह की बयानबाजी से उनके और रत्ना-नसीर के रिश्ते खराब हो जाएंगे तो उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों में केवल अच्छाई देखता हूं। सबसे बुरे इंसान में भी कोई न कोई अच्छाई छुपी होती है। मुझे याद है कि जब मैंने अपनी पहली कार खरीदी थी तो मैं उसे लेकर महबूब स्टूडियो गया था। नसीर अपनी कार में थे। उन्होंने मुझसे बड़ी गर्मजोशी से मुलाकात की और कहा, ‘वाह अनुपम, आखिरकार तुमने कार ले ली’। भले ही वो मेरे बारे में कुछ भी कहें लेकिन उनकी ये बात हमेशा याद रहती है।’

एक्टिंग स्कूल में स्टूडेंट्स के बीच अनुपम खेर।

एक्टिंग स्कूल में स्टूडेंट्स के बीच अनुपम खेर।

अनुपम खेर चलाते हैं एक्टिंग स्कूल

अनुपम खेर ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ नाम के एक्टिंग स्कूल के मालिक हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने 2005 में की थी। इस स्कूल में वो स्टूडेंट्स को एक्टिंग स्किल्स सिखाते हैं।

साथ ही इंडस्ट्री से जुड़े अपने अनुभव भी स्टूडेंट्स के साथ शेयर करते हैं। दीपिका पादुकोण भी उनकी स्टूडेंट रह चुकी हैं।

खबरें और भी हैं…


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *