Kajol’s sister Tanisha Mukherjee expressed concern | बॉलीवुड की खराब हालत पर बोलीं तनीषा: फ्लॉप फिल्मों से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है, हर हफ्ते फिल्में बर्बाद हो रहीं हैं’


3 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

पिछले महीने एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी की फिल्म ‘लव यू शंकर’ थिएटर में रिलीज हुई। हालांकि, ये बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। तनीषा की मानें तो इस वक्त बॉलीवुड बुरे दौर से गुजर रहा है। हालत काफी सीरियस है।

पूरी इंडस्ट्री सदमे में है

दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में तनीषा ने कहा, ‘लव यू शंकर मेरे लिए एक बहुत स्पेशल फिल्म है। पहली बार मैंने एक छोटे बच्चे की मां का किरदार निभाया। मैंने इस फिल्म को बहुत एन्जॉय किया। दुर्भाग्यवश, फिल्म की बिल्कुल चर्चा नहीं हुई। लोग थिएटर नहीं जा रहे है। कई थिएटर बंद हो रहे हैं। ये सिचुएशन काफी गंभीर है।

कई सारे लोग बॉलीवुड के बारे में उल्टा-सीधा बोलते हैं। लेकिन उन्हें एहसास नहीं होता कि इस इंडस्ट्री में केवल एक्टर्स ही नहीं होते हैं। टेक्नीशियन, क्रू मेंबर्स, स्पॉट बॉय भी इसका हिस्सा हैं। पूरी इंडस्ट्री सदमे में है।’

हर हफ्ते फिल्में बर्बाद हो रहीं हैं

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘किसी एक एक्टर की फिल्म के करोड़ों की कमाई करने से इंडस्ट्री नहीं चलती। हर हफ्ते फिल्में बर्बाद हो रहीं हैं। थिएटर में लोग नहीं जा रहे हैं। उन्हें ओटीटी पर आने का इंतजार रहता है। वैसे, फैमिली मेंबर्स या दोस्तों के साथ थिएटर में फिल्म देखने का अपना ही मजा है।

मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे थिएटर जाएं। यदि वे नहीं गए तो थिएटर ओनर्स को काफी दिक्कत होगी। खास तौर पर सिंगल स्क्रीन्स को। ऑडियंस को शिकायत होती है कि अच्छी फिल्में नहीं बन रही। वहीं, मैं कहती हूं कि आप थिएटर जाइए तो, चीजें जरूर बदलेंगी।’

‘बिग बॉस’ किया तो बहुत लोगों ने नेगेटिव रिमार्क दिए

फिल्मों के अलावा, तनीषा मुखर्जी ‘बिग बॉस’, ‘गैंग्स ऑफ हंसीपुर’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’, ‘झलक दिखला जा 11’ जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रही चुकी हैं। एक्ट्रेस की मानें तो टेलीविजन से उनका गहरा रिश्ता है।

इस बारे में उन्होंने कहा, ‘टेलीविजन ने मुझे बहुत कुछ दिया। मुझे बहुत प्यार मिला। इस प्लेटफॉर्म से मेरा गहरा रिश्ता है। वैसे, जब मैंने ‘बिग बॉस’ किया तो बहुत लोगों ने नेगेटिव रिमार्क दिए। क्योंकि उस वक्त मैं फिल्मों से टीवी का रुख कर रही थी। लेकिन अब देखिए, आज सभी वही कर रहे हैं।’

फिल्मों की बात करें, तो तनीषा ‘श्शश…’, ‘पॉपकॉर्न खाओ! मस्त हो जाओ’, ‘नील ‘एन’ निक्की’, ‘सरकार’, ‘टैंगो चार्ली’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

खबरें और भी हैं…


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *