हिमाचल के मंडी से बीजेपी कैंडिडेट व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट अपने मंडी संसदीय हलके में सिमट कर रह गई हैं। चुनाव प्रचार के लिए कंगना मंडी के अलावा तीन अन्य संसदीय क्षेत्रों में नहीं जा पा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी ने कंगना रनोट को स्टार प्रचारक ब
.
कांग्रेस की तरफ से विक्रमादित्य सिंह के मैदान में उतरने के बाद कंगना का मुकाबला आसान नहीं रह गया है। इस चुनौती से पार पाने के लिए कंगना चुनाव प्रचार में पसीना बहा रही हैं।
23 व 24 अप्रैल को कंगना ने हिमाचल से बाहर पश्चिम राजस्थान, जोधपुर, पाली और बाड़मेर में जरूर रोड शो किए थे। तब माना जा रहा था कि कंगना हिमाचल के कांगड़ा, शिमला और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भी इसी तरह के रोड शो करेंगी। मगर कांग्रेस कैंडिडेट विक्रमादित्य सिंह के प्रचार ने कंगना को मंडी हलके में घेरकर रखा है।
मंडी में नामांकन भरने के दौरान कंगना रनोट ने रोड शो निकाला था। इस दौरान उनके साथ पूर्व CM जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे थे।
40 स्टार प्रचारकों में कंगना का नाम भी
बीजेपी हाईकमान ने 13 मई को ही हिमाचल में चार सीटों पर लोकसभा और छह सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी है। इसमें कंगना का भी नाम शामिल है। बीजेपी अब तय कर रही है कि हिमाचल में स्टार प्रचारकों की रैली व जनसभाएं कहां करवाई जाएं। ऐसे में कंगना की रैली व रोड शो पर नजरें टिकी हैं।
हिमाचल में 98%हिंदू आबादी, हिंदू राष्ट्र की पैरवी करती रही कंगना
हिमाचल सीएम सुक्खू के अनुसार, प्रदेश में 98 प्रतिशत हिंदू आबादी है। ऐसे में कंगना का रोल और महत्वपूर्ण हो जाता है। क्योंकि कंगना अपने आप को कई बार सनातन का प्रचारक बता चुकी और हिंदू राष्ट्र की पैरवी करती रही हैं। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी किस तरह कंगना का हिमाचल के तीन अन्य संसदीय क्षेत्रों में इस्तेमाल करती है।
अब तक विक्रमादित्य भी मंडी से बाहर नहीं निकल पाए
विक्रमादित्य सिंह भी अब तक मंडी संसदीय क्षेत्र से बाहर नहीं निकल पाए हैं। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया था। तब उन्होंने खुद शिमला ग्रामीण से चुनाव लड़ा। उस दौरान उन्होंने प्रदेश के लगभग 17 विधानसभा क्षेत्रों में बतौर स्टार प्रचारक चुनावी जनसभाएं की थी। मगर लोकसभा चुनाव में अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला।
इस बार भी पार्टी हाईकमान ने उन्हें लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव के लिए स्टार कैंपेनर बनाया है। संभव है कि आने वाले दिनों में विक्रमादित्य सिंह और कंगना रनोट मंडी संसदीय क्षेत्र से बाहर निकलकर चुनावी जनसभाएं और रोड शो करते नजर आ सकते हैं।