During their appearance on The Great Indian Kapil Show, Sunny Deol recalled childhood | सनी देओल ने सुनाया बचपन का किस्सा: बोले-‘मां ने चप्पल से इतना मारा था कि खून बहने लगा था, पापा ने कभी हाथ नहीं उठाया’


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सनी देओल और बॉबी देओल हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के स्पेशल गेस्ट्स बने। इस दौरान दोनों ने अपनी लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प खुलासे किए।

सनी ने बताया कि बचपन में उन्हें मां प्रकाश कौर से मार पड़ी है जबकि पिता धर्मेंद्र ने उन पर कभी हाथ नहीं उठाया।

शो में अर्चना पूरण सिंह ने जब सनी से पूछा कि बचपन में उनके पेरेंट्स कितने सख्त थे तो सनी ने कहा, ‘मम्मी से तो बहुत मार खाई है। एक बार मुझे खेलते-खेलते चोट लग गई थी लेकिन तब भी मेरी मां ने मुझे चप्पल से खूब मारा था और मुझे खून निकलने लगा था।’

सनी और बॉबी देओल।

सनी और बॉबी देओल।

इस बात पर बॉबी ने भी हामी भरते हुए कहा, ‘वो मुझे भी सीधा कर देती थीं’। शो में कपिल ने जब बॉबी से पूछा कि क्या सनी ने उनकी कभी पिटाई की है?

इस सवाल पर बॉबी बोले, ‘नहीं-नहीं…मैं तो उनकी आंखें देखकर ही डर जाया करता था। पापा ने भी कभी हाथ नहीं उठाया। उनकी भी आंखें बहुत पावरफुल हैं। 20 किलो का तो उनका हाथ है।’

‘गदर 2’ और ‘एनिमल’ में दिखे थे सनी-बॉबी

वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी की पिछली फिल्म ‘गदर 2’ थी जबकि बॉबी ‘एनिमल’ में नजर आए थे। सनी की अगली फिल्म राजकुमार संतोषी की ‘लाहौर 1947’ है जिसके प्रोड्यूसर आमिर खान हैं।

वहीं, बॉबी तमिल फिल्म ‘कंगुवा’ और बॉलीवुड फिल्म ‘बाप में नजर आएंगे।

बाएं से बॉबी, धर्मेंद्र, सनी देओल और प्रकाश कौर।

बाएं से बॉबी, धर्मेंद्र, सनी देओल और प्रकाश कौर।

धर्मेंद्र की पहली पत्नी हैं प्रकाश कौर

धर्मेंद्र ने प्रकाश से 1954 में 19 साल की उम्र में अरेंज मैरिज की थी। इनके चार बच्चे हैं- अजय सिंह (सनी देओल), विजय सिंह (बॉबी देओल), विजेता और अजेता देओल।

धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा मालिनी से दूसरी शादी की। उनकी दो बेटियां हैं- ईशा और आहना। धर्मेंद्र और प्रकाश के बेटे सनी देओल ने पूजा से शादी की। इनके दो बेटे हैं- करण और राजवीर।

वहीं, बॉबी देओल ने अपने बचपन की दोस्त तान्या से लव मैरिज की। इनके दो बेटे हैं- आर्यमान और धरम।

खबरें और भी हैं…


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *