Current Affairs Dr. Purnima Devi Burman received Green Oscar, Central Government lifted the ban on onion export | करेंट अफेयर्स 04 मई: डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन को ‘ग्रीन ऑस्कर’ मिला, केंद्र सरकार ने प्याज एक्सपोर्ट से बैन हटाया


  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs Dr. Purnima Devi Burman Received Green Oscar, Central Government Lifted The Ban On Onion Export

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

NPCI ने नामीबिया के लिए UPI की तरह पेमेंट सिस्‍टम बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। कोल इंडिया का चौथी-तिमाही में मुनाफा 26% बढ़ा। वहीं, मसाले बनाने वाली सभी कंपनियों की फैक्ट्रियों का इंस्पेक्शन होगा।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

नेशनल (NATIONAL)

1. केंद्र सरकार ने प्याज एक्सपोर्ट से बैन हटाया: 4 मई को भारत सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट से बैन हटा दिया। हालांकि, इसके लिए मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) 550 डॉलर यानी करीब 45,800 रुपए प्रति मीट्रिक टन तय कर दी है। यानी जो प्याज एक्सपोर्ट की जाएगी उसकी कीमत मिनिमम 45,800 रुपए प्रति मीट्रिक टन यानी एक हजार किलो होना जरूरी है।

यह आदेश आज से ही लागू हो गया है और अगले आदेश तक मान्य रहेगा।

यह आदेश आज से ही लागू हो गया है और अगले आदेश तक मान्य रहेगा।

  • सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40% निर्यात शुल्क लगाने का भी फैसला लिया है।
  • पिछले साल दिसंबर में प्याज की कीमत 70 से 80 रुपए पहुंचने पर सरकार ने एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया था।
  • 31 दिसंबर 2024 तक प्याज के निर्यात पर रोक लगाई गई थी।
  • बैन के बाद कुछ देशों के अनुरोध पर प्याज की शिपमेंट को अनुमति दी थी।
  • सरकार ने 27 अक्टूबर 2023 से नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (NCCF) और नेफेड जैसे सरकारी बिक्री केंद्रों के जरिए 25 रुपए किलो के रेट से प्याज की बिक्री शुरू की थी।
  • मध्य प्रदेश बारत का सबसे बड़ा प्याज उत्पादक प्रदेश है।
  • भारत के प्याज उत्पादक राज्यो में महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक, तमिलनाडू, मध्यप्रदेश, आन्ध्रप्रदेश एवं बिहार प्रमुख हैं।
  • भारत से प्याज का निर्यात मुख्य रूप से मलेसिया, UAE, कनाडा , जापान, लेबनान और कुवैत में किया जाता है।

अवॉर्ड (AWARD)

2. डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन को ‘ग्रीन ऑस्कर’ मिला: 2 मई को लंदन में रॉयल ज्योग्राफिकल सोसायटी पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। इसमें असम की रहने वाली डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन को ब्रिटिश वन्यजीव चैरिटी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

डॉ. पूर्णिमा को सम्मान के तौर पर व्हिटली फंड फॉर नेचर (WFN) से 100,000 ब्रिटिश पाउंड का व्हिटली गोल्ड अवॉर्ड मिला।

डॉ. पूर्णिमा को सम्मान के तौर पर व्हिटली फंड फॉर नेचर (WFN) से 100,000 ब्रिटिश पाउंड का व्हिटली गोल्ड अवॉर्ड मिला।

  • डॉ. पूर्णिमा को विलुप्त हो रहे ग्रेटर एजुटैंट स्टोर्क (हरगिला पक्षी) और उसके वेटलैंड निवास के संरक्षण के लिए यह सम्मान मिला।
  • व्हिटली अवॉर्ड को ग्रीन ऑस्कर के नाम से भी जाना जाता है।
  • डॉ. पूर्णिमा को 2017 में भी व्हिटली अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
  • व्हिटली अवॉर्ड हर साल WFN की ओर से आयोजित किया जाता है।
  • WFN दुनियाभर में वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर काम करता है।
  • ग्रेटर एडजुटैंट को असमिया भाषा में हरगिला कहा जाता है, जिसका मतलब ‘हड्डी निगलने वाला’ होता है।
  • यह पक्षी भोजन के लिए कूड़े के ढेर और घोंसले बनाने के लिए आस-पास के गांवों पर निर्भर हैं।

3. मसाले बनाने वाली सभी कंपनियों की फैक्ट्रियों का इंस्पेक्शन होगा: 2 मई को भारत के फूड सेफ्टी रेगुलेटर ने MDH और ऐवरेस्ट समेत सभी मसाला मिक्स बनाने वाली कंपनियों के प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग और जांच के आदेश दिए। रेगुलेटर ने कहा कि इस सेक्टर में जांच का दायरा बढ़ाया गया है, क्योंकि ग्लोबल रेगुलेटर्स दो पॉपुलर लोकल ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स में पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड की जांच कर रहे हैं।

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी FSSAI ने अब अधिकारियों को लोकल और विदेशी बिक्री के लिए करी पाउडर और मिक्स्ड मसाला ब्लेंड्स बनाने वाली कंपनियों पर नजर रखने को कहा है।

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी FSSAI ने अब अधिकारियों को लोकल और विदेशी बिक्री के लिए करी पाउडर और मिक्स्ड मसाला ब्लेंड्स बनाने वाली कंपनियों पर नजर रखने को कहा है।

  • सभी मसाला पाउडर बनाने वाली कंपनियों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का इंस्पेक्शन, सैंपलिंग और टेस्टिंग करने का भी आदेश दिया।
  • सैंपल में लिए गए हर प्रोडक्ट की क्वालिटी और सेफ्टी पैरामीटर्स के कंप्लायंस यानी अनुपालन के लिए एनालिसिस किया जाएगा।
  • सभी कंपनियों के प्रोडक्ट्स में एथिलीन ऑक्साइड की प्रेजेंस की भी जांच की जाएगी।
  • इसका यूज भारत में बैन है और टेस्टिंग पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई शुरू की जाएगी।
  • मालदीव, सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग ने एवरेस्ट-MDH मसालों की बिक्री पर रोक लगाई।
  • दोनों कंपनियों के कुछ प्रोडक्ट्स में पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड की लिमिट से ज्यादा मात्रा होने के कारण उन्हें बैन किया था।
  • इन प्रोडक्ट्स में इस पेस्टिसाइड की ज्यादा मात्रा से कैंसर होने का खतरा है।

4. NPCI नामीबिया के लिए UPI की तरह पेमेंट सिस्‍टम बनाएगा: 2 मई को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) नामीबिया के लिए UPI की तरह इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम डेवलप करने में मदद करने की घोषणा की। NIPL ने इसके लिए बैंक ऑफ नामीबिया (BON) के साथ एक एग्रीमेंट में साइन किया है।

NPCI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर बताया कि हमें डिजिटल पब्लिक गुड पहल में योगदान करने पर गर्व है और हम मेड इन इंडिया टेक्नोलॉजी के साथ नामीबिया के नागरिकों की मदद करने के लिए उत्साहित हैं।

NPCI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर बताया कि हमें डिजिटल पब्लिक गुड पहल में योगदान करने पर गर्व है और हम मेड इन इंडिया टेक्नोलॉजी के साथ नामीबिया के नागरिकों की मदद करने के लिए उत्साहित हैं।

  • इस एग्रीमेंट का उद्देश्य अफ्रीकी देश में डिजिटल फाइनेंशियल सर्विस को बढ़ाना, रियल टाइम पर पर्सन-टू-पर्सन (P2P) और मर्चेंट पेमेंट ट्रांजेक्शन (P2M) को सपोर्ट करना है।
  • यह इंटरनेशनल मार्केट में UPI स्टैक को डिप्लॉय करने के लिए किसी केंद्रीय बैंक के साथ NPCI का पहला कोलेब्रेशन है।
  • NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड, UPI को डेवलप करने वाली कंपनी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय शाखा है।
  • यह दूसरे देशों में UPI के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का काम करती है।
  • भारत में UPI सबसे पॉपुलर डिजिटल पेमेंट ऑप्शन में से एक है।
  • NPCI को 2008 में भारत में रीटेल पेमेंट्स और सेटलमेंट सिस्टम के ऑपरेशन के लिए स्थापित किया गया था।
  • RuPay कार्ड, इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए NPCI ने रीटेल पेमेंट के तरीकों को बदला है।

बिजनेस (BUSINESS)

5. कोल इंडिया का चौथी-तिमाही में मुनाफा 26% बढ़ा: 2 मई को सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 26% बढ़कर 8,640.5 करोड़ रुपए रहा।

  • पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 6,869.5 करोड़ रुपए रहा था।
  • पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ​​​10,154.68 करोड़ रुपए रहा था।
  • तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 14.91% घटा है।
  • ऑपरेशंस से चौथी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू (आय) सालाना आधार पर 2% घटकर 37,410.39 करोड़ रुपए रुपए रहा।
  • पूरे वित्त वर्ष में कंपनी के कंसॉलिडेटेड मुनाफे में 17.79% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
  • FY24 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड मुनाफा 37,369.13 करोड़ रुपए रहा।
  • रिजल्ट के साथ ही कोल इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 5 रुपए का डिवेडेंड, यानी लाभांश देने की भी मंजूरी दी है।
  • कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

04 मई का इतिहास: 1959 में आज के दिन ही संगीत के क्षेत्र में ग्रैमी अवॉर्ड की शुरुआत हुई थी, जिसमें 1958 के संगीत क्षेत्र के दिग्गजों को सम्मानित किया गया था। इससे पहले इसे ग्रामोफोन अवॉर्ड कहा जाता था। ग्रैमी अवॉर्ड को संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है।

ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय संगीतकार और सितारवादक पंडित रविशंकर हैं।

ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय संगीतकार और सितारवादक पंडित रविशंकर हैं।

  • 1983 में चीन ने परमाणु परीक्षण किया था।
  • 1980 में रॉबर्ट मुगाबे जिम्बाब्वे के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने थे।
  • 1979 में मार्गेरेट थैचर को ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री चुना गया था।
  • 1945 में जर्मनी की सेना ने नीदरलैंड्स, डेमनार्क और नॉर्वे में आत्मसमर्पण किया था।
  • 1924 में पेरिस में 8वें ओलिंपिक गेम्स की शुरुआत हुई थी।
  • 1854 में भारत की पहली डाक टिकट जारी हुई थी।
  • 1799 में मैसूर के टीपू सुल्तान श्रीरंगपत्तनम की लड़ाई के दौरान शहीद हुए थे।

खबरें और भी हैं…


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *