बदरीनाथ धाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। आज सुबह छह बजे भगवान बदरीविशाल के कपाट श्रद्धालुओं के लिए छह माह (ग्रीष्मकाल) के लिए खोले जाएंगे। यात्रा पड़ावों से लेकर धाम में तीर्थयात्रियों की खूब भीड़ उमड़ गई है।
केदारनाथ के दर्शन के बाद अधिकांश तीर्थयात्री बदरीनाथ पहुंच रहे हैं। रविवार को बदरीनाथ में अखंड ज्योति के दर्शन के लिए करीब 20,000 तीर्थयात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है। उत्तराखंड के चारधामों की यात्रा उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री धाम से शुरू होती है, जो गंगोत्री और केदारनाथ होते हुए बदरीनाथ धाम पहुंचती है। यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ मंदिर के कपाट 10 मई को खोल दिए गए हैं।
अब रविवार को बदरीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके बाद पूरी चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बदरीनाथ धाम में यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। श्रीबदरीनाथ पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश के सहयोग से आस्था पथ से लेकर धाम को ऑर्किड और गेंदे के 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।
Chardham Yatra 2024: दूसरा दिन…केदारनाथ में चरम पर श्रद्धालुओं का उत्साह, यमुनोत्री में ऐसा हाल…तस्वीरें