1 दिन पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात BPSC और HP TET में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में बात आभा खटुआ के नए नेशनल रिकॉर्ड की। टॉप स्टोरी में नजर CBSE बोर्ड के रिजल्ट वैरिफिकेशन और CUET UG 2024 एग्जाम की।
करेंट अफेयर्स
1. TCS ने पहले ह्यूमन-सेंट्रिक AI सेंटर की स्थापना की
13 मई को फ्रांस के पेरिस में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ह्यूमन-सेंट्रिक AI सेंटर स्थापित किया। यह फ्रांसीसी कंपनियों को स्टार्टअप्स के ग्लोबल इकोसिस्टम, एजुकेशन से जुड़ी टेक्नोलॉजी और रिसर्च से संबंधित बेस्ट सर्विसेज मुहैया कराएगा।
नया सेंटर फ्रांस के बढ़ते AI इकोसिस्टम का हिस्सा होगा।
ह्यूमन-सेंट्रिक AI ब्रेन-कम्प्यूटर इंटरफेस, मशीनों में सिम्पैथी जैसी खूबियां पैदा करेगा। इससे आर्ट्स एंड कल्चर में AI के इस्तेमाल पर फोकस रहेगा। ये ह्यूमन-सेंट्रिक AI के क्षेत्र में एडवांस टेक्नोलॉजी डेवलप करने के लिए डिजाइन और इंजीनियरिंग में अपने अनुभव का इस्तेमाल करेगा।
2. IIM अहमदाबाद देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान
13 मई को सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने 2024 की दुनिया की 2000 बेस्ट शिक्षण संस्थानों की लिस्ट जारी की। इसमें हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी को दुनिया का सबसे बेहतरीन संस्थान माना गया है, जबकि IIM अहमदाबाद ने देश में सर्वश्रेष्ठ संस्थान का दर्जा हासिल किया।
दुनिया में IIM अहमदाबाद की 410वीं रैंक है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IIS) 7 पायदान गिरकर 501वें स्थान पर पहुंच गया। IIT बॉम्बे 568, IIT मद्रास 582, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च 606 वें स्थान पर है। इस लिस्ट में भारत के 64 संस्थान शामिल हैं।
3. डी के जैन MP हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष बने
13 मई को जबलपुर के हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान हुआ। इसमें धन्य कुमार जैन ने सर्वाधिक 772 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। उन्होंने नजदीकी कैंडिडेट संजय वर्मा को 353 वोटों से हराया। इस मतदान में 72.4% अधिवक्ताओं ने ही मतदान किया। मतदाता सूची में शामिल कुल 2,682 में से 1,944 वकीलों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
4. आभा खटुआ ने शॉटपुट में नेशनल रिकॉर्ड बनाया
13 मई को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में राष्ट्रीय फेडरेशन कप एथलेटिक्स के दौरान आभा खटुआ ने 18.41 मीटर थ्रो कर शॉटपुट में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले 18.06 मीटर के साथ मनप्रीत कौर के नाम यह रिकॉर्ड था।
भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाने के के बाद आभा खटुआ।
उत्तर प्रदेश की किरण बलियान 16.54 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। दिल्ली की सृष्टि विज 15.86 मीटर के साथ तीसरे पोजिशन पर रहीं। मेंस के 200 मीटर फाइनल में ओडिशा के अनिमेश कुजूर ने 20.62 सेकेंड की दौड़ लगाई।
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. HP TET 2024 के लिए आवेदन शुरू, रिजर्व कैटेगरी को फीस में छूट
हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार HP TET की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन और B.Ed पास होना चाहिए।
- सीनियर सेकेंडरी कम से कम 50% अंकों के साथ पास।
- 4 वर्षीय BLEd या BAEd की डिग्री।
आयु सीमा :
न्यूनतम 18 साल, अधिकतम कोई उम्र सीमा नहीं।
2. बिहार में हेडमास्टर के 6061 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन दोबारा शुरू
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हेडमास्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दी है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। हेडमास्टर की भर्ती बिहार के राज्य शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों में होगी। इस भर्ती के लिए 11 मई को एप्लिकेशन विंडो दोबारा खोली गई है। इनमें से कुल 2014 पद महिलाओं के लिए रिजर्व हैं।
आयु सीमा :
- बिहार में हेडमास्टर बनने के लिए उम्र 31 से 47 वर्ष के बीच होना जरूरी है।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।
- DLEd/BT/BEd/BAEd/BScEd/ किया हो।
- TET परीक्षा भी पास होना जरूरी है।
सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. CUET UG 2024 के लिए NTA की गाइडलाइंस
आज यानी 15 मई से कॉलेज एडमिशन के लिए CUET UG एग्जाम शुरू हो गए हैं। इससे पहले NTA ने कैंडिडेट्स के लिए कुछ गाइडलाइन्स जारी की हैं। कैंडिडेट्स किसी भी तरह का पेपर, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, पेन, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड, मेटल ऑब्जेक्ट, फूड आइटम या पानी की बॉटल एग्जाम सेंटर में लेकर नहीं जा सकते।
इसके अलावा लंबी बाह के कपड़े और जूते पहनकर exam center न जाएं। वहीं जो कैंडिडेट्स किसी कल्चरल या कस्टम के कारण ऐसे कपड़े पहने हैं, वो एग्जाम शुरू होने से एक घंटे पहले सेंटर पहुंच जाएं। इसके अलावा एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी, एक पासपोर्ट साइज फोटो और फोटो ID कार्ड साथ ले जाना न भूलें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने 15 मई को होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) को दिल्ली के सेंटर्स के लिए स्थगित कर दिया है। NTA ने अपरिहार्य कारणों से दिल्ली केंद्र के लिए परीक्षा स्थगित करने का ऐलान किया है। दिल्ली में परीक्षा अब 29 मई को होगी। उम्मीदवारों के लिए संशोधित एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे।
2. CBSE 10वीं-12वीं के मार्क्स वैरिफिकेशन के लिए अप्लाय करें
CBSE ने 13 मई को 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से खुश नहीं हैं, वो मार्क्स के वैरिफिकेशन के लिए अप्लाय कर सकते हैं। स्टूडेंट्स 20 से 24 मई तक वैरिफिकेशन के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स सिर्फ ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स को 500 रुपए प्रति सब्जेक्ट का प्रोसेसिंग चार्ज भी ऑनलाइन मोड से ही भरना होगा।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…