साउथ सिनेमा में अपना परचम लहरा चुकी फिल्म निर्माण कंपनी गोल्डन रेशियो फिल्म्स की दो नई हिंदी फिल्मों ने लंदन में हुए यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में तीन पुरस्कार जीतकर वहां भी अपना झंडा गाड़ दिया है। कंपनी के इंडिया प्रेसीडेंट अश्विनी चौधरी ने इस खुशी को अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए न सिर्फ विजेताओं को बधाई दी, बल्कि ‘अमर उजाला’ से बात करते हुए ये भी बताया कि उनकी कंपनी की एक और मेगा बजट फिल्म बनकर तैयार है और जियो सिनेमा के बैनर तले ये जल्द रिलीज होने वाली है।
Farah Khan: सितारों की लंबी चौड़ी टीम के खर्च से नाखुश हैं फराह, बताया पैसों की बर्बादी
गोल्डन रेशियो फिल्म्स ने हिंदी फिल्मों के निर्माण में हाल ही में काम शुरू किया है। साउथ सिनेमा और हॉलीवुड में कंपनी की अच्छी पकड़ है और वहां ये कंपनी लगातार फिल्में भी बनाती रही है। कंपनी ने कुछ ही अरसा पहले हिंदी फिल्मों के निर्माण में हाथ डाला है और उनकी दो नई फिल्में ‘बेबी क्रास्टो’ व ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ इन दिनों फिल्म समारोहों का भ्रमण कर रही हैं।
इन दोनों फिल्मों की स्क्रीनिंग बीते दिन लंदन में हुए यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में भी की गई। अश्विनी बताते हैं, ‘गोल्डन रेशियो फिल्म्स का फोकस अब तक लीक से इतर और दमदार कहानियों पर फिल्में बनाने का रहा है। कंपनी की दो फिल्मों ‘बेबी क्रास्टो’ और ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ को यूरोप में बसे भारतीयों और स्थानीय दर्शकों ने खूब प्यार दिया।’
अश्विनी ने जानकारी दी कि यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन रेशियो निर्मित दोनों फिल्मों की स्क्रीनिंग के बाद फिल्म ‘बेबी क्रास्टो’ में अभिनय के लिए सुप्रिया पाठक को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। इस फिल्म का निर्देशन जेसल शाह ने किया है। फिल्म ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ में अभिनय के लिए अर्जुन माथुर ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है। इस फिल्म के निर्देशन के लिए अभिनेता से निर्देशक बने अंशुमान झा ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता।
रीजेंट स्ट्रीट सिनेमा में फिल्मों की स्क्रीनिंग के बाद अंशुमान झा कहते हैं, ‘इन पुरस्कारों के साथ साथ दर्शकों का प्यार महसूस करने के लिए हमारी पूरी टीम यहां मौजूद रही। हमने ये फिल्म लंदन में ही शूट की और ये फिल्म है भी पश्चिमी देशों में बसे एशियाई लोगों के बारे में। ऐसे में लंदन आकर ये पुरस्कार जीतना यूं लगता है कि जैसे हमने एक पूरा चक्र नाप लिया है।’ बीते छह महीने से फिल्म समारोहों का भ्रमण कर रही गोल्डन रेशियो की फिल्मों को खूब सराहना मिल रही है। अब इन फिल्मों को भारत में भी रिलीज करने की तैयारियां शुरू होने ही वाली हैं।
Naseeruddin Shah:’कोरियाई फिल्में बॉलीवुड से 100 गुना बेहतर हैं’, नसीरुद्दीन का हिंदी सिनेमा पर तंज, हुए ट्रोल