AR Rahman composed Chamkila Song Vida Karo at midnight 2:30 am, says Director Imtiaz Ali | रात के ढाई बजे कंपोज हुआ था ‘मैनू विदा करो’: इम्तियाज बोले- इरशाद ने 45 मिनट में लिखा गाना, सुनकर स्टूडियो में सभी रो पड़े


1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में रिलीज हुई इम्तियाज अली की फिल्म चमकीला के गाने भी दर्शकों ने खूब पसंद किए हैं। खास तौर पर फिल्म के इमोशनल गाने ‘मैनू विदा करो’ को लोगों ने काफी अच्छा रिस्पाॅन्स दिया है।

अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इम्तियाज ने बताया कि रहमान ने इस गाने को रात के ढाई बजे कंपोज किया था। इस दौरान स्टूडियाे में मौजूद सभी लोग रोने लगे थे।

'चमकीला' में इम्तियाज और रहमान ने करियर में चौथी बार साथ काम किया है। इससे पहले दोनों 'रॉकस्टार', 'हाइवे' और 'तमाशा' पर साथ काम कर चुके हैं।

‘चमकीला’ में इम्तियाज और रहमान ने करियर में चौथी बार साथ काम किया है। इससे पहले दोनों ‘रॉकस्टार’, ‘हाइवे’ और ‘तमाशा’ पर साथ काम कर चुके हैं।

‘रहमान ने लाइट्स बंद की और कैंडल जलाने के लिए बोले’
रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में इम्तियाज ने बताया- ‘रात के ढाई बजे रहमान आए और अपने पियानो पर बैठे। उस वक्त तक मैं और इरशाद कामिल (लिरिसिस्ट) स्टूडियो से निकलने वाले थे।

रहमान ने लाइट्स बंद करने के लिए कहा और बोले कुछ कैंडल जला दीजिए ताकि हम उस प्रोसेस को एंजॉय कर सकें। इसके बाद उन्होंने ट्यून बनाना शुरू किया और मैं इस पूरे प्रोसेस को ऑडियंस की तरह एंजॉय कर रहा था।’

इस गाने को इरशाद कामिल ने स्टूडियो में ही बैठे-बैठे 45 मिनट में लिख दिया था।

इस गाने को इरशाद कामिल ने स्टूडियो में ही बैठे-बैठे 45 मिनट में लिख दिया था।

इरशाद से बोले रहमान- आपने सबको रुला दिया
इम्तियाज ने आगे बताया- ‘रहमान ट्यून बनाते रहे और पास ही बैठे इरशाद ने करीबन 45 मिनट में यह गाना लिखा दिया। फिर रहमान बोले कि इस गाने को तुरंत कंपोज कर लेते हैं। यकीन मानिए जब यह गाना कंपाेज हो रहा था तब स्टूडियो में बैठे सभी लोग रो रहे थे।

रहमान ने इरशाद से मजाक करते हुए कहा कि ये आपने क्या किया? सभी को रुला दिया।’

इस फिल्म में पहली बार दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने साथ काम किया है।

इस फिल्म में पहली बार दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने साथ काम किया है।

इंटरव्यू में इम्तियाज ने यह भी बताया कि इस गाने के लिए रहमान ने ही सिंगर अरिजीत सिंह का नाम सजेस्ट किया था।

फिल्म चमकीला 80-90 के दशक के पंजाबी लोक गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने टाइटल रोल प्ले किया है।

खबरें और भी हैं…


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *