Application for Chhattisgarh SET exam begins from May 13, exam will be held in two shifts on July 7 | सरकारी नौकरी: छत्तीसगढ़ SET एग्जाम के लिए 13 मई से शुरू आवेदन, 7 जुलाई को दो शिफ्ट में एग्जाम


  • Hindi News
  • Career
  • Application For Chhattisgarh SET Exam Begins From May 13, Exam Will Be Held In Two Shifts On July 7

14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ राज्य के सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती और कई जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्राप्त करने के लिए आयोजित की जाने वाली छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। CG सेट परीक्षा 5 साल बाद होने जा रही है। इससे पहले यह परीक्षा 2019 में हुई थी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी नेट या SET या पीएचडी पास होना जरूरी है।

एग्जाम शेड्यूल :

  • छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जाएगा।
  • पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11 बजे तक होगी। इसमें पेपर 1 का आयोजन किया जाएगा।
  • दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 का आयोजन किया जाएगा।
  • दूसरी शिफ्ट सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

इन विषयों में एग्जाम :

इस बार SET का आयोजन 19 विषयों जैसे हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन, कॉमर्स, लॉ, संस्कृत, मनोविज्ञान, लाइब्रेरी साइंस और होम साइंस में किया जाएगा।

एग्जाम सेंटर :

CGSET 2024 के लिए एग्जाम सेंटर अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर और जशपुर में बनाए जाएंगे।

फीस :

उम्मीदवारों को 700 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। हालांकि, छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए फीस माफ है।

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
  • मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें।
  • लॉग इन के बाद फॉर्म भरें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट कर दें। इसका प्रिंट लेकर रखें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

खबरें और भी हैं…


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *