- Hindi News
- Career
- Application Date Extended For Recruitment To 2553 Surgeon Posts, Apply Till 15 July, Salary More Than 1.5 Lakh
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
तमिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 2553 असिस्टेंट सर्जन (जनरल) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई थी जिसे 15 जुलाई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार mrb.tn.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए।
- मद्रास मेडिकल रजिस्ट्रेशन अधिनियम, 1914 के तहत रजिस्टर्ड सर्जन हो।
- कम से कम बारह महीने के लिए हाउस सर्जन (CRRI) के रूप में कार्य किया होना चाहिए।
आयु सीमा :
- अनारक्षित और अन्य : 37 वर्ष
- दिव्यांग : 47 वर्ष
- दूसरों से संबंधित भूतपूर्व सैनिक : 50 साल
- एससी/एससी(ए)/एसटी/एमबीसी/बीसी/बीसीएम (इन समुदायों से संबंधित पूर्व सैनिकों सहित) : 59 वर्ष
फीस :
जनरल कैटेगरी उम्मीदवारों को 1000 रुपए और एससी/एससीए/एसटी/डीएपी (पीएच) कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 500 रुपए है।
सैलरी :
56,100-1,77,500 रुपए प्रतिमाह, लेवल – 22 के अनुसार।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- तमिल भाषा पात्रता परीक्षा (50 अंक)
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (100 अंक)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस
- फाइनल मेरिट लिस्ट
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर सहायक सर्जन (सामान्य) भर्ती आवेदन लिंक खोजें ।
- लिंक पर क्लिक करें और इन पदों के लिए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- आगे की जरूरत के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रखें।
खबरें और भी हैं…