Anup Soni Deepfake Video Controversy | IPL 2024 Satta Betting | आमिर-रणवीर के बाद अनूप सोनी का डीप फेक वीडियो वायरल: IPL में सट्‌टेबाजी प्रमोट करते दिखे, बोले- यह फ्रॉड अलर्ट है


2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर और क्राइम पेट्रोल होस्ट अनूप सोनी भी अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के मिस यूज के शिकार हो चुके हैं। एक्टर का एक डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो सट्‌टेबाजी प्रमोट करते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में अनूप के शो ‘क्राइम पेट्रोल’ के फुटेज यूज किए गए हैं। इस वीडियो को अब तक करीबन 32 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

वीडियो में अनूप लोगों से टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने की रिक्वेस्ट करते नजर आ रहे हैं। ये कोई ऐसा ग्रुप है जो सट्‌टेबाजी को प्रमोट करता है।

अनूप ने खुद अपने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए इसे फेक बताया है।

अनूप ने खुद अपने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए इसे फेक बताया है।

अनूप बोले- हम सभी को अलर्ट रहना चाहिए
इसी बीच एक्टर अनूप सोनी ने खुद एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, ‘यह वीडियो एक दम फेक है और जिस तरह से आज के वक्त में चीजें मैन्यूपुलेट की जा रही हैं, हम सभी को अलर्ट रहना चाहिए।

इन्होंने AI की मदद से मेरी आवाज और बोलने के स्टाइल को कॉपर किया है। साथ ही क्राइम पेट्रोल के कुछ विजुअल्स का यूज किया है। यह एक फ्रॉड अलर्ट है।’

इससे पहले एक्टर आमिर खान भी डीप फेक वीडियो का शिकार हो चुके हैं।

इससे पहले एक्टर आमिर खान भी डीप फेक वीडियो का शिकार हो चुके हैं।

रणवीर और आमिर भी हुए शिकार
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किस एक्टर के चेहरे या आवाज का AI के जरिए मिस यूज किया गया हो। इससे पहले रणवीर सिंह और आमिर खान जैसे एक्टर्स का भी डीप फेक वीडियो सामने आ चुका है। इस बारे में दोनों ने मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में कंप्लेंट दर्ज करवाई है।

वर्क फ्रंट पर अनूप आखिरी बार ZEE5 पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘सास बहू और अचार प्राइवेट लिमिटेड’ में नजर आए थे।

खबरें और भी हैं…


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *