2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
शुक्रवार को बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने एक दूसरे से मुलाकात की। यह मुलाकात फिल्म ‘वेट्टैयन’ के सेट पर हुई, जिसकी शूटिंग मुंबई में चल रही है।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर भी इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसमें दोनों ही एक्टर्स सूट पहने नजर आ रहे हैं।
बिग बी ने अपने ब्लॉग पर फिल्म के सेट से यह तस्वीर शेयर की।
तस्वीर में अमिताभ और रजनीकांत दोनों ही सूट पहने नजर आ रहे हैं।
रजनी आज भी डाउन-टु-अर्थ हैं: अमिताभ
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अमिताभी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘फिर से अर्ली मॉर्निंग शूट है। मात्र 20 मिनट में सी लिंक से मरीन ड्राइव पहुंच गया। ड्राइव बहुत ही खूबसूरत थी पर इससे भी ज्यादा खुशी काम पर ग्रेट रजनीकांत की कम्पनी पाकर मिलती है।
उनमें जरा सा भी बदलाव नहीं आया है। वही विनम्र, सरल और जमीन से जुड़े हुए डायनैमिक स्टार.. उनके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है..।’
इस फिल्म में रजनी एक पुलिस ऑफिसर का रोल करते नजर आएंगे। वहीं अमिताभ का इसमें कैमियो रोल होगा।
32 साल बाद साथ काम करेंगे अमिताभ-रजनी
फिल्म ‘वेट्टैयन’ में जहां रजनी लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं अमिताभ इसमें कैमियो रोल करेंगे। इस फिल्म के जरिए दोनों तकरीबन 32 साल बाद एक-दूसरे से साथ काम कर रहे हैं।
दोनों इससे पहले अंधा कानून (1983) और गिरफ्तार (1985) में भी साथ काम कर चुके हैं। आखिरी बार दोनों 1991 में रिलीज हुई एक्शन ड्रामा फिल्म ‘हम’ में साथ दिखाई दिए थे।
रजनी और अमिताभ ने अब तक फिल्म ‘हम’ समेत 3 फिल्मों में साथ किया है।
अक्टूबर 2024 में रिलीज होगी ‘वेट्टैयन’
अमिताभ के अलावा इस फिल्म में फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती और मंजू वॉरियर समेत कई कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज होगी।
फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर टीजे ज्ञानवेल कर रहे हैं। ये बतौर लीड एक्टर रजनीकांत के करियर की 170वीं फिल्म है।
फिल्म ‘कल्कि’ के ट्रेलर में अमिताभ का लुक।
‘कल्कि’ में अश्वत्थामा के रोल में नजर आएंगे
वर्क फ्रंट पर अमिताभ की अगली फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ है। नाग अश्विन निर्देशित इस फिल्म में एक्टर अश्वत्थामा के रोल में नजर आएंगे। इसमें उनके अलावा दीपिका पादुकोण और प्रभास भी दिखाई देंगे।