Alia’s mother received a scam call | आलिया की मां के पास आया था स्कैम कॉल: सोनी राजदान से शख्स ने ड्रग्स का हवाला देकर ठगी करने की कोशिश की


24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान स्कैम का शिकार होते-होते बच गई हैं। एक शख्स ने ड्रग्स का हवाला देकर उनसे ठगी करने की कोशिश की। इस बात की जानकारी सोनी राजदान ने पोस्ट शेयर कर दी है।

ठग ने कहा कि वो दिल्ली कस्टम्स का ऑफिसर है

सोनी ने लिखा- हमारे आसपास एक बहुत बड़ा घोटाला चल रहा है। किसी ने मुझे फोन किया और कहा कि वो दिल्ली कस्टम्स से बोल रहा है। उसने मुझे बताया कि मैंने ड्रग्स का ऑर्डर दिया था। उसने मुझे यह भी बताया कि वो पुलिस से जुड़ा हुआ है। उसने मुझसे आधार कार्ड नंबर मांगा। जैसे मुझे कॉल आया, वैसे ही मेरे कुछ जानने वाले लोगों को भी कॉल आया है।

बेटी शाहीन और आलिया के साथ सोनी राजदान।

बेटी शाहीन और आलिया के साथ सोनी राजदान।

‘लोग ऐसा करके ठगी करने की कोशिश करते हैं’

सोनी ने आगे कहा- ये लोग आपको फोन करते हैं और डराते हैं, धमकाते हैं। इस तरह की बातें करके आपसे बहुत सारे पैसे लेने की कोशिश करते हैं। लेकिन आप लोगों को उनकी बातों में नहीं फंसना चाहिए और उनके प्रभाव में नहीं आना चाहिए।

मैं एक ऐसे शख्स को जानती हूं जो इस तरह ठग की बातों में आकर बहुत सारा पैसा ट्रांसफर कर दिया था। वो अब मुसीबत में है इसलिए मैं यह पोस्ट शेयर कर रही हूं ताकि लोग इससे डरे नहीं।

सोनी फिल्ममेकर महेश भट्ट की दूसरी पत्नी हैं।

सोनी फिल्ममेकर महेश भट्ट की दूसरी पत्नी हैं।

सोनी बोलीं- ऐसे स्कैम कॉल से सावधान रहना चाहिए

सोनी ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- इस तरह के कॉल से लोग भ्रमित हो जाते हैं और इसे असली समझ बैठते हैं। मैंने भी लगभग यही सोचा था। जब मैंने किसी से इस बारे में बात की तो उन्होंने मुझसे कहा कि यह स्कैम कॉल है। सोनी ने गुजारिश भी कि लोगों को इस तरह के स्कैम कॉल से सावधान रहना चाहिए।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *