Aditi Rao remained hungry for a day on the sets of Hiramandi | एक दिन हीरामंडी के सेट पर भूखी रहीं अदिति राव: बोलीं- गुस्से वाले सीन के लिए भंसाली सर ने ऐसा करवाया


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इन दिनों अदिति राव हैदरी सीरीज हीरामंडी में बिब्बो जान के किरदार के लिए तारीफें बटोर रही हैं। अब उन्होंने खुलासा किया है कि सीरीज में उनका एक सीन था, जिसमें उन्हें बहुत गुस्से में दिखना था। लेकिन ऐसा करना उनके लिए सबसे मुश्किल काम था।

वे सीन को परफेक्ट तरीके से दे पाएं इसलिए सीरीज के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली उन्हें एक दिन सेट पर खाना नहीं खाने दिया था।

सीरीज में अदिति ने बिब्बो जान का किरदार निभाया है।

सीरीज में अदिति ने बिब्बो जान का किरदार निभाया है।

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अदिति ने भंसाली के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने बताया कि भंसाली उन्हें हमेशा चिढ़ाते थे क्योंकि वे सीन फिल्माते वक्त गुस्सा नहीं हो पाती थीं। वे कहते थे- अगर मैं गुस्से वाला सीन कहूंगा तो तुम श्रृंगार भाव के साथ एक लव सीन कर दोगी।

सीरीज हीरामंडी का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया है।

सीरीज हीरामंडी का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया है।

अदिति ने आगे कहा कि गुस्से वाला सीन उनके लिए सबसे मुश्किल होता है। उन्होंने बताया, ‘उस दिन हमने 2-3 टेक लिए और फिर उन्होंने (भंसाली) ने मुझसे थोड़ी बात की। उनसे बात करके लगा कि मैं अलग ही दुनिया में चली गई हूं। उनके समझाने पर सीन की मार्मिकता को समझ पाई।

फिर उन्होंने कहा कि हम इस सीन को शूट करने जा रहे हैं। उन्होंने मुझे छोड़कर सभी को लंच ब्रेक दे दिया। भंसाली सर ने मुझसे पूछा- क्या यह ठीक है? मैंने हां में जवाब दिया। फिर मैंने खाना नहीं खाया जिससे मुझसे वास्तव में मदद मिली। फिर मैं वैन में गई और सर की हर बातों को फिर से याद किया। इसके बाद हमने गुस्से वाला सीन शूट किया। खाना नहीं खाने की वजह से मैं गुस्से में थी, जिस वजह से सीन आसानी से शूट हो गया।’

हाल में दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में अदिति ने भंसाली के काम करने के तरीके पर बात की थी। उन्होंने कहा था- आप संजय सर की फिल्मों की भव्यता देखिए। ये इतनी आसानी से थोड़ी संभव है। संजय सर इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं। उन्हें एक्टर्स से बेस्ट निकलवाना आता है। वो चाहते हैं कि उनकी फिल्में बेस्ट तरीके से बनें। वो परफेक्शन में यकीन करते हैं। इसी वजह से वे अपने काम को हल्के में नहीं लेते हैं।

बता दें, वेब सीरीज हीरामंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, फरदीन खान, शेखर सुमन और ताहा शाह बदुशा जैसे किरदार हैं।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *