Actresses were not ready to work with Mithun, they considered him a B grade actor; at that time only Zeenat Aman worked with him | मिथुन के साथ काम करने को राजी नहीं थीं एक्ट्रेसेस: बी ग्रेड एक्टर समझती थीं; उस वक्त सिर्फ जीनत अमान ने साथ काम किया


  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Actresses Were Not Ready To Work With Mithun, They Considered Him A B Grade Actor; At That Time Only Zeenat Aman Worked With Him

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक वक्त पर कोई भी एक्ट्रेस काम नहीं करना चाहती थी। सब उन्हें बी ग्रेड एक्टर समझते थे। मिथुन ने 2023 में एक रियलिटी शो में कहा था कि उनके साथ के कई एक्टर्स उनसे इनसिक्योर हुआ करते थे। वो एक्ट्रेसेस को मना कर देते थे कि मिथुन के साथ काम मत करना।

मिथुन ने कहा कि उस वक्त सिर्फ जीनत अमान एक ऐसी एक्ट्रेस थीं, जो उनके साथ काम करने को राजी हुईं। मिथुन ने शो में कहा था कि उन्हें बी ग्रेड से ए ग्रेड एक्टर बनाने में जीनत अमान का सबसे बड़ा रोल है।

जीनत अमान मिथुन के साथ काम करने को राजी हो गईं
मिथुन चक्रवर्ती ने रियलिटी शो सारेगामापा में कहा था- फिल्म तकदीर के लिए डायरेक्टर बृज सदाना लीड एक्ट्रेस के लिए रोल के लिए जीनत अमान के पास गए। उन्होंने जीनत को मेरी तस्वीर दिखाते हुए कहा कि यह मेरी फिल्म का लीड एक्टर है। तब जीनत ने कहा कि लड़का तो अच्छा दिखता है, मैं इसके साथ फिल्म करने के लिए तैयार हूं। जीनत के फिल्म करते ही और भी एक्ट्रेसेस मेरे साथ काम करने को राजी होने लगीं।

फिल्म साइन करने के बाद भी मना कर देती थीं एक्ट्रेस
मिथुन ने कहा कि एक वक्त पर ऐसा लगा कि वो कभी बी ग्रेड से ए ग्रेड एक्टर नहीं बन पाएंगे। उन्होंने कहा- उस समय कुछ एक्टर्स मुझसे इनसिक्योर रहा करते थे। उन्हें लगता था कि मैं काफी आगे निकल जाऊंगा।

कई एक्ट्रेसेस तो मेरे साथ मूवी साइन करने के बाद भी मना कर देती थीं। उनके ऊपर दबाव बनाया जाता था कि अगर तुम मिथुन के साथ काम करोगी, तो मैं तुम्हारे साथ काम नहीं करूंगा। ऐसे में मैं जीनत अमान का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरे साथ काम करके इस तिलिस्म को तोड़ दिया।

बता दें, मिथुन चक्रवर्ती और जीनत अमान ने एक साथ यादों की कसम, बात बन गई, अशांति और हम से है जमाना जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

80 के दशक के बाद मिथुन सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते गए। 1982 की फिल्म डिस्को डांसर से उन्हें और ज्यादा प्रसिद्धि मिली। फिल्म और इसके गाने को यहां से ज्यादा रशियन कंट्रीज में पसंद किया गया। रूस जो उस वक्त सोवियत संघ के नाम से जाना जाता था, वहां फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी।

डिस्को डांसर को हिंदी सिनेमा की पहली 100 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म कहा जाता है, हालांकि कमाई का ज्यादातर हिस्सा सोवियत यूनियन से आया था।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *