Sharmila Tagore shared an anecdote related to marriage | शर्मिला टैगोर ने शेयर किया शादी से जुड़ा किस्सा: बोलीं- टाइगर चाहते थे दिन में 3 बार किचन में जाऊं, मना किया तो खुद बनाने लगे खाना


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने पति मंसूर अली खान पटौदी ​​​​​​से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। दरअसल शर्मिला हाल ही में पोती सारा अली खान के साथ एक इवेंट का हिस्सा बनने पहुंची थीं। इस दौरान शर्मिला ने कहा- एक बार मेरे पति ने मुझसे कहा कि तुम्हें दिन में कम से कम तीन बार किचन में जाना चाहिए। मैंने उनसे कहा- टाइगर, यह बहुत बुरा आइडिया है क्योंकि अगर मैं किचन में जाऊंगी, तो बार-बार पूछना शुरू कर दूंगी ‘ये समान नहीं है, वो समान कहां है’। मेरे सवालों से परेशान होकर कोई न कोई जॉब से रिजाइन दे देगा। मुझे लगता है कि मेरा किचन में न जाना ही ज्यादा बेहतर है।

आखिर में मंसूर अली खान पटौदी ने हार मान ली। उन्होंने खुद खाना बनाना शुरू कर दिया। इससे उनका कॉन्फिडेंस इतना बढ़ गया कि वो लोगों को रेसिपी के लिए कॉल करने लगे। वो यूट्यूब देखकर नई-नई चीजें ट्राई करने लगे।

शर्मिला ने कहा- एक बार की बात है, जब मैं लंदन में थी। मुझे किसी ने कॉल किया और कहा कि उन्होंने हमें बहुत शानदार खाना बनाकर खिलाया। मेरे किचन में गए बिना वो बहुत बेहतर काम कर रहे थे।

दादी ने हमेशा सपोर्ट किया है- सारा

सारा ने इसी इवेंट में बताया था कि मुझे या इब्राहिम को अगर कुछ हो जाए तो मुझे मालूम है कि बड़ी अम्मा (शर्मिला टैगोर) मेरी मां अमृता सिंह को कभी अकेले नहीं छोड़ेंगी। सारा ने आगे कहा- मैं भी लाइफ में कभी ऐसे फेज से गुजरी हूं जब मुझे किसी के सपोर्ट की बेहद जरूरत थी और तब बड़ी अम्मा मेरे लिए आर्मी की तरह खड़ी रहीं। उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है। मुश्किल समय में ही हमें रिश्तों की असली कीमत समझ में आती है।

फिल्मी है शर्मिला-मंसूर की लव स्टोरी

1965 में मंसूर अली खान पटौदी की मुलाकात, शर्मिला टैगोर से एक आफ्टर मैच पार्टी में हुई थी। उस समय मंसूर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे और शर्मिला टैगोर एक टॉप एक्ट्रेस। पहली नजर में ही मंसूर साहब को शर्मिला पसंद आ गईं और कुछ समय बाद ही उन्होंने तोहफे में 7 फ्रिज भिजवा दिए, लेकिन शर्मिला इससे इंप्रेस नहीं हुईं। कुछ समय बाद जब मंसूर अली खान ने एक मैच में डबल सेंचुरी बनाई तो शर्मिला ने अपनी दोस्तों के सामने शो-ऑफ करने के लिए मंसूर को मैसेज कर दिया।

एक पार्टी में फिर दोनों की मुलाकात हुई, जो कुछ समय बाद दोस्ती में बदली और फिर प्यार में। एक दिन मंसूर एक मैच के लिए विदेश जा रहे थे, तब शर्मिला पनवेल में चल रही एन ईवनिंग इन पेरिस की शूटिंग छोड़कर उनसे मिलने एयरपोर्ट पहुंची थीं। नवाब साहब ने उनसे पूछ लिया कि क्या वो साथ चलेंगी। फिर क्या था शर्मिला ने बिना सामान लिए ही टिकट करवाई और उनके साथ विदेश चली गईं।

पेरिस में मिला था शादी का प्रपोजल, कर दिया था रिजेक्ट

नवाब मंसूर अली खान पटौदी ने पेरिस में शर्मिला को शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन शर्मिला ने प्रपोजल ठुकरा दिया था। शर्मिला ने शर्त रखी थी कि अगर वो अगले मैच में एक साथ 3 छक्के लगाएंगे तो ही वो उनसे शादी करेंगी। मंसूर ने अगले मैच में हैट्रिक लगाकर शर्मिला की शर्त पूरी कर दी। दोनों ने 27 दिसंबर 1968 में शादी की थी। शादी के बाद शर्मिला ने इस्लाम कबूल कर अपना नाम आएशा रख लिया था। इस शादी से उन्हें 3 बच्चे सबा अली खान, सैफ अली खान और सोहा अली खान हैं।

खबरें और भी हैं…


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *