2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने करीना कपूर को 2007 में फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान डेट करना शुरू किया था। उस दौरान सैफ ने अपने बाएं हाथ की कलाई पर करीना नाम का टैटू गुदवाया था, जो अब गायब हो गया है।
हाल ही में पैपराजी ने जब सैफ को स्पॉट किया तो उनके हाथ पर करीना के नाम का टैटू नहीं था। इस टैटू को सैफ ने अब महादेव के त्रिशूल के टैटू से कवर कर लिया है।
सैफ के हाथ की कलाई पर पहले करीना का टैटू था, जहां अब त्रिशूल का टैटू बना हुआ है।
सैफ-करीना के फैंस हुए चिंतित
इस रिकवर्ड टैटू के साथ सैफ की तस्वीर वायरल होने के बाद से फैंस के बीच नई चर्चा शुरू हो गई। कुछ फैंस का मानना है कि सैफ और करीना के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा और दोनों जल्द ही अलग होने वाले हैं।
वहीं कुछ फैंस का मानना है कि सैफ ने ऐसा अपनी किसी अपकमिंग फिल्म के लिए किया है।
नए किरदार के लिए कवर करवाया है टैटू!
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ ने यह टैटू अपने अपकमिंग रोल के लिए कवर करवाया है। शूटिंग पूरी होने के बाद सैफ यह टैटू रिमूव करवा देंगे और पुराना टैटू वापस दिखने लगेगा।
सैफ और करीना ने अब तक ओमकारा, एजेंट विनोद, कुर्बान और टशन जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
2012 में हुई थी सैफ-करीना की शादी
करीना और सैफ ने 5 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे तैमूर और जेह हैं। सैफ की यह दूसरी शादी थी। इससे पहले वो एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी कर चुके थे। उनसे उनके दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं।
फिल्म ‘देवारा’ में सैफ, भैरा के रोल में नजर आएंगे। उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है।
जूनियर NTR की ‘देवारा’ में नजर आएंगे सैफ
वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान ‘देवारा’ की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में वो जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म से जान्हवी साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं। तेलुगु भाषा की इस फिल्म में सैफ एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे।