Pakistan Lawmaker Syed Mustafa Kamal Praise India In Parliament Compare Karachi – Amar Ujala Hindi News Live


pakistan lawmaker syed mustafa kamal praise india in parliament compare karachi

पाकिस्तानी सांसद सैयद मुस्तफा कमाल
– फोटो : एएनआई

विस्तार


पाकिस्तान के एक सांसद सैयद मुस्तफा कमाल ने भारत की दिल खोलकर तारीफ की है। पाकिस्तानी सांसद ने कहा कि एक तरफ खुले गटर कराची में बच्चों की जान ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत चांद पर पहुंच गया है। पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के सांसद सैयद मुस्तफा कमाल ने वहां की संसद में अपने संबोधन में देश की सरकारों को आईना दिखाया।

पाकिस्तानी सांसद ने भारत की जमकर तारीफ की

पाकिस्तानी सांसद ने कहा कि ‘आज जब दुनिया चांद की तरफ जा रही है, हमारे बच्चे अभी भी कराची में गटर में गिरकर मर रहे हैं। हमारे टीवी स्क्रीन पर जब हम खबरें देखते हैं कि भारत चांद पर पहुंच गया और उसके दो सेकेंड बाद ही खबर आती है कि कराची में खुले गटर में गिरकर बच्चे की मौत हो गई।’ एमक्यूएम नेता ने कराची में ताजा पानी की कमी का जिक्र करते हुए कहा ‘कराची पाकिस्तान में राजस्व का इंजन है। देश में दो बंदरगाह हैं और दोनों कराची में हैं। एक तरह से यह देश का गेटवे है। 15 वर्षों से कराची को ताजा पानी नहीं मिला है, जब भी पानी आता है तो तो उसे टैंकर माफिया कब्जा लेते हैं।’

पाकिस्तान में करीब ढाई करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जा रहे

सैयद मुस्तफा कमाल ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा ‘सिंध प्रांत में करीब 70 लाख बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा करीब 2.6 करोड़ है। कराची, सिंध प्रांत की ही राजधानी है।’ मुस्तफा कमाल ने कहा ‘हमारे यहां कुल 48 हजार स्कूल हैं, लेकिन एक रिपोर्ट बताती है कि इनमें से 11 हजार स्कूल खाली पड़े हैं। देश में 2.62 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे। इस बात से देश के नेताओं की नींद उड़ जानी चाहिए।’

मौलाना फजलुर रहमान भी कर चुके हैं तारीफ

सैयद मुस्तफा कमाल का यह बयान पाकिस्तान के ही एक अन्य वरिष्ठ नेता मौलाना फजलुर रहमान के उस बयान के बाद सामने आई है, जिसमें मौलाना फजलुर रहमान ने कहा था कि ‘भारत और पाकिस्तान साथ आजाद हुए थे, लेकिन आज वे (भारत) महाशक्ति बनने का ख्वाब देख रहे हैं और हम दिवालियापन से बचने के लिए भीख मांग रहे हैं।’ मौलाना फजलुर रहमान ने वहां की संसद में भारत और पाकिस्तान की तुलना करते हुए कहा ‘हम अपनी मर्जी से कानून भी नहीं बना सकते हैं। इस पार्लियामेंट के ऊपर हम सब फख्र करते हैं कि हम वीवीआईपी हो गए हैं। हिंदुस्तान और हम एक ही दिन आजाद हुए। आज वो दुनिया की सुपरपॉवर बनने का ख्वाब देख रहे हैं और हम दिवालिया होने से बचने के लिए भीख मांग रहे हैं। कौन जिम्मेदार है इसका? घूमकर बात राजनेताओं पर आती है।’

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन भी हुए पीएम मोदी के मुरीद

गौरतलब है कि पाकिस्तान में पीएम मोदी और भारत की आर्थिक तरक्की की चर्चा अब आम होती जा रही है। हाल ही में पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी व्यवसायी साजिद तरार ने भी पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भी मोदी की तरह का मजबूत नेता होना चाहिए। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं और उन्होंने भारत को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाया है और उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद है। तरार ने कहा ‘मोदी एक असाधारण नेता हैं और वे प्राकृतिक जन्मजात नेता हैं। वे एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में पाकिस्तान का दौरा किया और अपनी राजनीतिक पूंजी को जोखिम में डाला। मुझे उम्मीद है कि मोदी जी पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।’


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *