Trailer release of ‘Mr and Mrs Mahi’ | ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का ट्रेलर रिलीज: डॉक्टर वाइफ को क्रिकेटर बनाने की जद्दोजहद करते नजर आए राजकुमार, जान्हवी के साथ दिखी शानदार लव केमिस्ट्री


2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर के बीच शानदार लव केमिस्ट्री देखने को मिली है। दोनों की साथ में यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्हें 2021 की फिल्म रूही में देखा गया। फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

दूसरी बार पर्दे पर साथ दिखेंगे राजकुमार और जान्हवी।

दूसरी बार पर्दे पर साथ दिखेंगे राजकुमार और जान्हवी।

जैसा ट्रेलर में दिखाया गया है कि महेंद्र बने राजकुमार और महिमा बनीं जान्हवी को लोग प्यार से माही बुलाते हैं। चंद दिनों की मुलाकात के बाद दोनों को प्यार हो जाता है और वे शादी कर लेते हैं। शादी के बाद कुछ दिन अच्छे बीतते हैं, फिर महेंद्र को पता चलता है कि महिमा का सपना क्रिकेटर बनने का था। लेकिन परिवार की जिद की वजह से वो अपने ख्वाब की कुर्बानी देकर डॉक्टर बन जाती है।

ये जान महेंद्र उसे फिर से क्रिकेटर बनने के लिए मोटिवेट करता है। दरअसल, कभी वो खुद क्रिकेटर बनना चाहता था लेकिन परिवार के प्रेशर में आकर उसे भी अपने सपने को भूलना पड़ा था। आगे की कहानी में यही दिखाया गया है कि कैसे महेंद्र पत्नी को क्रिकेटर बनाने की जद्दोजहद करता है। इस दौरान उसे परिवार से तो लड़ना पड़ता ही है, कुछ समय के लिए महिमा और उसके बीच भी गलतफहमी आ जाती है।

फिल्म का प्रोडक्शन जी स्टूडियोज और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने मिलकर किया है।

फिल्म का प्रोडक्शन जी स्टूडियोज और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने मिलकर किया है।

ट्रेलर से मालूम पड़ता है कि यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें रोमांस भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म का डायरेक्शन शरण शर्मा ने किया है। जिन्होंने फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ का भी डायरेक्शन किया था। इस फिल्म में भी जान्हवी कपूर लीड रोल में थीं।

फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में राजकुमार राव और जान्हवी के अलावा राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, अभिषेक बनर्जी, जरीना वहाब और अर्जित तनेजा जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। ट्रेलर देखने के लिए ऊपर लगी तस्वीर पर क्लिक करें..


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *