Vacancy for senior resident in AIIMS, apprenticeship opportunity in Hindustan Aeronautics | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: एम्स में सीनियर रेजीडेंट के लिए वैकेंसी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में है अप्रेंटिसशिप का मौका


  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For Senior Resident In AIIMS, Apprenticeship Opportunity In Hindustan Aeronautics

40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात एम्स देवघर और HAL में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में बात दुनिया के सबसे शत्किशाली सोलर सुपर स्टोर्म की करेंगे। टॉप स्टोरी में जानेंगे IIT दिल्ली की स्कालरशिप्स के बारे में।

करेंट अफेयर्स

1. दो दशक बाद सबसे बड़ा सौर तूफान धरती से टकरायाो
10 मई को दुनिया का सबसे शक्तिशाली सौर तूफान 20 सालों बाद धरती से टकराया। इस दौरान सौर तूफान की वजह से आसमान अलग-अलग रंगों का दिखाई दिया।

सोलर तूफान की वजह से दुनिया की कई जगहों पर ध्रुवीय ज्योति (ऑरोरा) की घटनाएं देखने को मिलीं।

सोलर तूफान की वजह से दुनिया की कई जगहों पर ध्रुवीय ज्योति (ऑरोरा) की घटनाएं देखने को मिलीं।

इस तूफान की वजह से तस्मानिया से लेकर ब्रिटेन तक आसमान में तेज बिजली कड़की और कई सैटेलाइट्स को भी नुकसान पहुंचा। अमेरिकी वैज्ञानिक संस्था ‘नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन’ (NOAA) के मुताबिक इस सौर तूफान का असर सप्ताह के अंत तक रहेगा। इसे मुख्य तौर पर दुनिया के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में देखा जा सकेगा, हालांकि तेज होने पर इसे कई जगहों पर देखा जा सकता है।

2. फिलीस्तीन UN में सदस्य बनने के लिए क्वालीफाई हुआ
10 मई को यूनाइटेड नेशंस (UN) में फिलीस्तीन ने सदस्य बनने के लिए क्वालिफाई कर लिया। ये प्रस्ताव अरब देशों की मांग पर लाया गया था। भारत ने फिलीस्तीन के पक्ष में वोट दिया।

भारत समेत 143 देशों ने फिलीस्तीन का समर्थन किया।

भारत समेत 143 देशों ने फिलीस्तीन का समर्थन किया।

संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्यीय देशों में से 143 ने फिलीस्तीन के पक्ष में, जबकि 9 ने इसके विरोध में वोटिंग की। विरोध करने वाले देशों में अमेरिका और इजराइल शामिल थे, जबकि 25 देशों ने इस वोटिंग से दूरी बनाई। इस वोटिंग से फिलीस्तीन UN का सदस्य नहीं बना है, बल्कि सदस्य बनने के लिए क्वालिफाई कर पाया।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. एम्स में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल
एम्स देवघर ने सीनियर रेजिडेंट (नॉन टीचिंग) के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsdeoghar.edu.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एमडी/एमएस/डीएनबी की डिग्री।

आयु सीमा :

अधिकतम 45 वर्ष।

2. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में अप्रेंटिस के 200 पदों पर निकली भर्ती
HAL यानी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू किए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू बेसिस पर होगा जिसका आयोजन हैदराबाद में किया जाएगा।​​​​​​​

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

उम्मीदवारों को NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित ट्रेड्स में ITI पास होना चाहिए।

आयु सीमा :

18 से 30 साल के बीच।

सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट

12 मई को हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 95.22 पर्सेंट स्टूडेंट्स एग्जाम में पास हुए हैं। स्टूडेंट्स bseh.org.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

2. IIT दिल्ली ऑफर कर रहा है स्कॉलरशिप्स

IIT दिल्ली ने पढ़ाई में अच्छा परफॉर्म करने वाले स्टूडेंट्स के लिए कई तरह की स्कॉलरशिप्स निकाली हैं। BTech और MSc कर रहे स्टूडेंट्स जिनका CGPA 6 से ज्यादा है और फैमिली इनकम 4 लाख 50 हजार (4, 50, 000 रुपए) से कम है। उनकी ट्यूशन फीस माफ की जाएगी। साथ ही उन्हें हर महीने 1 हजार रुपए की मदद भी दी जाएगी। इसके अलावा MDes, MTech और MS(R) स्टूडेंट्स 12, 400 रुपए प्रतिमाह के रीसर्च और टीचिंग असिस्टेंटशिप के लिए एलिजिबल हैं।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *