Haryana Board Class 10 Result 2024 Live Updates: Hbse High School Results Out At Bseh.org.in Toppers List – Amar Ujala Hindi News Live


11:50 AM, 12-May-2024

HBSE 10th Result 2024: पिछले साल का आंकड़ा

मार्च-2023 में 286425 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 187401 परीक्षार्थी पास हुए थे, इनकी पास प्रतिशतता 52.13 दर्ज की गई थी। जबकि 37 हजार 342 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट भी आई थी। 61 हजार 682 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रह गए थे।

11:45 AM, 12-May-2024

HBSE Result 2024: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

रिजल्ट जारी होने पर छात्र नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे:

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (bseh.org.in.) पर जाएं।
  • यहां 10वीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए सक्रिय किए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगे गए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा।

11:43 AM, 12-May-2024

Haryana Board Result 2024: इस बार सिर्फ दस फीसदी परीक्षार्थी असफल रहेंगे

बोर्ड इस साल असफल छात्रों के लिए जून-जुलाई में फिर से 10वीं के सभी विषयों के साथ परीक्षा कराएगा। इससे छात्रों को परीक्षा करने का एक और मौका मिल सकेगा।

11:39 AM, 12-May-2024

Haryana Board Result: पिछले साल ऐसा रहा रिजल्ट

2023 में दसवीं शैक्षिक का परीक्षा परिणाम 65.43 दर्ज किया गया था, जबकि ओपन का परीक्षा परिणाम 52.13 रहा था।

11:36 AM, 12-May-2024

HBSE 10th Result: परिणाम 90 फीसदी रहने की संभावना

हरियाणा बोर्ड की 10वीं का परिणाम इस बार 90 फीसदी से अधिक रहने की संभावना है। बोर्ड ने इस बार दसवीं की परीक्षा में इंटरनल असेसमेंट के 20 अंकों को थ्योरी के 80 अंकों के साथ जोड़कर परीक्षा परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया है।

11:23 AM, 12-May-2024

HBSE 10th Result 2024: दोपहर 12.00 बजे होगी घोषणा

इंटरनल असेसमेंट के कारण इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं की वार्षिक परीक्षा में पिछले साल के मुकाबले शैक्षिक में 25 तो ओपन में 38 फीसदी से अधिक अंकों का उछाल दर्ज किया जाएगा।

11:15 AM, 12-May-2024

HBSE 10th Result 2024 Live: थोड़ी ही देर में जारी होगा हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, इतने बजे कर सकेंगे चेक

Haryana Board 10th Result: हरियाणा बोर्ड आज कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बोर्ड आज दोपहर 12.30 बजे के आसपास रिजल्ट जारी करने वाला है। 


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *