31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ के कलेक्शन में दूसरे दिन तकरीबन 80% का इजाफा हुआ। रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 4 करोड़ रुपए कमाए। इसकी ऑक्यूपेंसी 20.25% रही।
इसके साथ ही फिल्म ने दो दिनों में 6 करोड़ 25 लाख रुपए कमा लिए हैं।
इससे पहले शुक्रवार को ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 2 करोड़ 25 लाख रुपए कमाए थे। इसकी ऑक्यूपेंसी 12.14% थी।
‘श्रीकांत’ इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की बायोपिक है। इसमें राजकुमार के अलावा ज्योतिका भी अहम रोल में नजर आ रही हैं।
वर्ड ऑफ माउथ से मिल रहा फायदा
राजकुमार राव, ज्योतिका और अलाया एफ स्टारर श्रीकांत का निर्देशन डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी ने किया है। यह इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की बायोपिक है। फिल्म अपने वर्ड ऑफ माउथ से पब्लिसिटी बटाेर रही है।
‘किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स’ ने दो दिन में कमाए साढ़े 7 करोड़
बॉक्स ऑफिस पर श्रीकांत का क्लैश हॉलीवुड फिल्म ‘किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स’ से हुआ है। इस फिल्म ने इंडिया में पहले दिन 3 करोड़ 25 लाख और दूसरे दिन 4 करोड़ 25 लाख रुपए कमाए हैं। इसके साथ ही दो दिनाें में इसका टोटल कलेक्शन 7 करोड़ 50 लाख रुपए हो चुका है।
‘किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स’ 2017 में रिलीज हुई वॉर ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स की स्टैंडअलोन सीक्वल है।
साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है ‘हनुमान’
इस साल अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म ‘हनुमान’ है। इसने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं बात करें बॉलीवुड की तो ऋतिक रोशन स्टारर फाइटर 337 करोड़ रुपए के ग्लोबल कलेक्शन के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
फिल्म ‘हनुमान’ के मेकर्स ने इसके सेकंड पार्ट ‘जय हनुमान’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर मलयालम फिल्म ‘मंजुम्मल बॉयज’ और चौथे नंबर पर अजय देवगन स्टारर ‘शैतान’ है।