Rajkummar Rao Struggle Story | Srikanth Movie | ‘एक दिन अकाउंट में सिर्फ 18 रुपए बचे थे’: राजकुमार राव ने शेयर किया संघर्ष का किस्सा, बोले- 70 किमी रोज अप-डाउन करता था


2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

आम स्ट्रगलर्स की तरह राजकुमार राव को भी फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने से पहले स्ट्रगल करना पड़ा था। एक वक्त ऐसा था कि उनके अकाउंट में सिर्फ 18 रुपए बचे थे। मुंबई जैसे शहर में मात्र इतने से पैसे में गुजारा करना हद से ज्यादा मुश्किल था। ऐसे में वे पारले जी खाकर और फ्रूटी पीकर गुजारा करते थे।

वहीं, राजकुमार हर रोज एक्टिंग स्कूल 70 किलोमीटर साइकिल से आते-जाते थे। ये सारी बातें उन्होंने खुद हालिया इंटरव्यू में कही हैं।

आज राजकुमार की फिल्म श्रीकांत सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी दृष्टिबाधित इंडियन इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की लाइफ पर बेस्ड है। राजकुमार ने उन्हीं का किरदार निभाया है। उनके साथ एक्ट्रेस ज्योतिका ने भी काम किया है, जिन्हें हाल ही में फिल्म शैतान में देखा गया था।

फिल्म श्रीकांत का डायरेक्शन तुषार हीरानंदानी ने किया है।

फिल्म श्रीकांत का डायरेक्शन तुषार हीरानंदानी ने किया है।

बुरे समय में मां ने सबसे ज्यादा सपोर्ट किया
रणवीर अल्लाहबादिया को दिए इंटरव्यू में राजकुमार ने शुरुआती संघर्ष के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘वो वक्त सबसे मुश्किल था, जब आर्थिक तंगी थी और काम भी नहीं मिल रहा था। इस वक्त मां ने बहुत सपोर्ट किया। जब मेरे पास पैसे खत्म हो जाते थे, तब वही इंतजाम करते भेज देती थीं।

एक बार मेरे खाते में सिर्फ 18 रुपए बचे थे और वो भी मुंबई जैसे शहर में। इस कारण मैं दोपहर में खाना नहीं खा सकता था, तब सिर्फ पारेल जी खाकर और फ्रूटी पीकर रहना पड़ा।’

राजकुमार बोले- FTII के दोस्तों ने भी मदद की
राजकुमार ने आगे बताया कि इस बुरे वक्त में FTII के दोस्तों ने भी मदद की थी। उन्होंने कहा, ‘जब पैसे खत्म हो गए थे, तब मैं सोच रहा था कि आगे क्या करूंगा। मुझे याद है कि मुंबई के FTII में एक समिति थी। उससे बहुत सारे सीनियर और जूनियर जुड़े हुए थे।

अगर मेरे जैसे किसी की सिचुएशन बनती थी तो वो समिति में से किसी के पास फोन करके पूछ सकता था कि उनके यहां रात में खाने में क्या बना रहा है और वहां जाकर खा सकता था। उस वक्त मैंने भी ऐसा ही किया था।’

राजकुमार ने फिल्म लव सेक्स एंड धोखा से एक्टिंग डेब्यू किया था।

राजकुमार ने फिल्म लव सेक्स एंड धोखा से एक्टिंग डेब्यू किया था।

‘70 किलो मीटर अप एंड डाउन करके एक्टिंग स्कूल जाता था’
उन्होंने बताया, ‘मैंने स्कूल के बाद एक्टर बनने की तैयारी शुरू कर दी थी। स्कूल के बाद मैंने दिल्ली में श्री राम सेंटर में एडमिशन ले लिया था, जो एक एक्टिंग स्कूल है। मैं उस वक्त 18 साल का था। वहीं, मैंने आत्मा राम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।

मुझे नहीं पता था कि कॉलेज की तरफ से बस पास मिल जाता है जिससे आने-जाने का खर्चा बच जाता है। इससे पहले तो मैं एक्टिंग स्कूल 70 किलोमीटर अप एंड डाउन करके जाता था। साइकलिंग के वक्त मैं वॉकमैन में ‘लक्ष्य को हर हाल में पाना है,’ ‘पापा कहते हैं’ जैसे गाने सुनता था और खुद को मोटिवेट रखता था।’


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *