Sarkari Naukri 2024 Update; Power Grid Recruitment | BARC Drivers Vacancy | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: 12वीं पास के लिए कंडक्टर की 2500 वैकेंसी, सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस वाले पा सकते हैं BARC में नौकरी


  • Hindi News
  • Career
  • Sarkari Naukri 2024 Update; Power Grid Recruitment | BARC Drivers Vacancy

12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, जॉब & एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्वागत है। आज टॉप जॉब्स में बात 12वीं पास के लिए निकली कंडक्‍टर की भर्ती के बारे में। करेंट अफेयर्स में बताएंगे कौन बना है भारतीय नौसेना का नया चीफ ऑफ पर्सनल। टॉप स्टोरी में बात करेंगे NEET पेपर लीक केस में हुए खुलासे की।

करेंट अफेयर्स

1. संजय भल्ला नेवी के चीफ ऑफ पर्सनल बने

10 मई को राष्ट्रपति भवन वाइस एडमिरल संजय भल्ला ने भारतीय नौसेना के चीफ ऑफ पर्सनल का पदभार संभाला। संजय को 1 जनवरी 1989 को भारतीय नौसेना में नियुक्त किया गया था। संजय ने 35 सालों के करियर में जल और तट दोनों पर कई विशेषज्ञों, कर्मचारियों और ऑपरेशनल अपॉइंटमेंट्स पर काम किया है।

वाइस एडमिरल संजय भल्ला इससे पहले पश्चिमी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ थे।

वाइस एडमिरल संजय भल्ला इससे पहले पश्चिमी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ थे।

2. मिखाइल मिशुस्टिन रूस के प्रधानमंत्री बने

10 मई को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मिखाइल मिशुस्टिन को देश के प्रधानमंत्री के रूप में फिर से नियुक्ति की। मिखाइल ने रूसी कानून के मुताबिक 16 जनवरी 2020 में पहली बार प्रधानमंत्री पद संभाला था। मिखाइल मिशुस्टिन ने इसी साल 7 मई को मंत्रिमंडल को पीएम पद से इस्तीफा दिया था।

मिखाइल मिशुस्टिन के पिछले कार्यकाल के दौरान पॉलिटिकल एम्बिशंस में कमी रही थी।

मिखाइल मिशुस्टिन के पिछले कार्यकाल के दौरान पॉलिटिकल एम्बिशंस में कमी रही थी।

3. मिस टीन यूएसए उमा सोफिया ने खिताब छोड़ा

8 मई को भारतीय मूल की उमा सोफिया श्रीवास्तव ने मिस टीन यूएसए 2023 का खिताब छोड़ दिया। 17 वर्षीय उमा को सितंबर 2023 में मिस टीन यूएसए प्रतियोगिता के विजेता का ताज पहनाया था। इस प्रतियोगिता का आयोजन नेवादा के रेनो शहर में हुआ था। उमा सोफिया न्यू जर्सी से मिस टीन यूएसए का ताज पहनने वाली पहली प्रतिभागी हैं।

उमा सोफिया श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि 'बहुत सोचने के बाद मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि मेरे व्यक्तिगत मूल्य अब संगठन की दिशा के साथ मेल नहीं खाते।'

उमा सोफिया श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि ‘बहुत सोचने के बाद मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि मेरे व्यक्तिगत मूल्य अब संगठन की दिशा के साथ मेल नहीं खाते।’

4. कॉलिन मुनरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

10 मई को 37 साल के न्यूजीलैंड बैटर कॉलिन मुनरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। हालांकि, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे। मुनरो ने टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम में नहीं चुने जाने के बाद संन्यास लेने का ऐलान किया। मुनरो ने तीनों फॉर्मेट मिला कर 123 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. पावरग्रिड कॉर्पोरेशन में ऑफिसर के पदों पर भर्ती

पावरग्रिड कंपनी में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार वेबसाइट powergrid.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) का एसोसिएट सदस्य होना चाहिए।

2. भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में ड्राइवर की निकली भर्ती

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने ड्राइवर कैडर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू किए गए हैं। उम्मीदवार बार्क की ऑफिशियल वेबसाइट barc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. बिहार में एक दिन पहले 25 छात्रों को मिला था NEET का पेपर

NEET UG एग्‍जाम के पेपर लीक की जांच कर रहे अधिकारियों ने दावा किया है कि परीक्षा से एक दिन पहले ही स्‍टूडेंट्स को पेपर मिल गया था। लगभग 20 स्‍टूडेंट्स के पास क्‍वेश्‍चन पेपर के साथ आंसर-की पहुंच गई थी।

पटना पुलिस ने पेपर लीक की जांच करते हुए अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया है कि बिहार के अलग-अलग जगहों से एस्पिरेंट्स को पटना के रामकृष्ण नगर में एक किराए के मकान पर लाया गया, जहां उन्हें क्वेश्चन पेपर उपलब्ध कराए गए।

2. CBSE ने 2024 में होने वाले रिक्रूटमेंट एग्जाम्स का शेड्यूल जारी किया​​​​​​​

असिस्टेंट सेक्रेटकी का एग्जाम 3 अगस्त को मॉर्निंग शिफ्ट में होगा। वहीं जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के लिए 3 अगस्त को दोपहर की शिफ्ट में एग्जाम आयोजित कराया जाएगा। कैंडिडेट्स cbse.gov.in पर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *