टीएमसी नेता शशि पांजा
– फोटो : एएनआई
विस्तार
संदेशखाली को लेकर हुए स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो सामने आने के बाद से ही टीएमसी, भाजपा पर हमलावर है। दरअसल स्टिंग वीडियो में एक कथित भाजपा नेता ने दावा किया कि संदेशखाली के पीछे भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी हैं। हालांकि भाजपा ने इस वीडियो को फर्जी बताकर खारिज कर दिया और आरोप लगाया कि टीएमसी इस स्टिंग वीडियो से सच्चाई को दबाने की कोशिश कर रही है। अब टीएमसी ने इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा की चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात भी कही है।
टीएमसी ने कहा- सीबीआई को वीडियो पर संज्ञान लेना चाहिए
संदेशखाली स्टिंग वीडियो पर टीएमसी नेता शशि पांजा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा ‘भाजपा जो भी आरोप लगा रही है, उसे साबित करना होगा। हमें नहीं पता कि स्टिंग ऑपरेशन करने वाला व्यक्ति या समूह कौन है, लेकिन सीबीआई जांच कर रही है तो सीबीआई को वीडियो का संज्ञान लेना चाहिए और जो भी जरूरी है, उसे करना चाहिए।’ भाजपा ने आरोप लगाया कि हो सकता है कि एआई तकनीक की मदद से स्टिंग वीडियो तैयार किया गया है। इन आरोपों पर शशि पांजा ने कहा कि ‘एआई विशेषज्ञों का कहना है कि एआई बिल्कुल सटीक छवि नहीं बना सकता। भाजपा को लोगों को गुमराह करना बंद करना चाहिए। यह एक सामाजिक मुद्दा होना चाहिए था, लेकिन भाजपा ने इसे राजनीतिक बना दिया।’
#WATCH | On the Sandeshkhali incident, TMC leader Shashi Panja says, “…A woman (of Sandeshkhali) was saying yesterday that a woman from Delhi, named Rekha Sharma, who came here, forced us to write that we were being sexually harassed. The way TMC has reached the election… pic.twitter.com/BFFtt5H30L