1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को ओटीटी पर रिलीज हुए कई दिन बीत चुके हैं। इस सीरीज में मनीषा कोइराला ने मल्लिकाजान के किरदार को एक अलग ही आभामंडल के साथ जीया है। मल्लिकाजान की भूमिका में उनकी खूब तारीफ हो रही है।
एक्ट्रेस ने इस किरदार को निभाने के लिए काफी मेहनत की थी। हाल ही दिए एक इंटरव्यू में मनीषा कोइराला ने बताया कि ‘हीरामंडी’ की शूटिंग के दौरान वह डिप्रेशन में थीं। शूटिंग के वक्त उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा था।
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के बारे में सभी जानते हैं कि वे कैंसर से लड़कर आई हैं। इस बीमारी ने उनके जीवन पर गहरा असर डाला है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैंसर ने उनपर किस तरह का प्रभाव डाला और कैसे इसके परिणाम स्वरूप वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं।
एक्ट्रेस ने कहा- मैं जानती हूं कि शरीर और दिमाग का स्वास्थ्य कैसे आपस में जुड़ा होता है। ‘हीरामंडी’ की शूटिंग के दौरान बुरी तरह से डिप्रेशन के जाल में फंसी थी। उस दौरान बस यही लग रहा था कि कैसे भी करके यह वक्त निकल जाए और अपनी सेहत पर ध्यान दिया जाए।
मनीषा कोइराला को साल 2012 में ओवरियन कैंसर के बारे में पता चला था। इलाज के दौरान मनीषा ने अपने बाल खो दिए थे। स्टार्टिंग में उन्हें नॉर्मल फूड पॉइजनिंग लगी, जिसके कारण उनका पेट बार-बार फूलता था। उस दौरान उनका वजन भी अचानक कम होने लगा था। एक्ट्रेस ने मुंबई में जब अपना चेकअप करवाया, तो उन्हें कैंसर के बारे में जानकारी हुई। न्यूयॉर्क में उनके कई कीमो सेशन्स हुए, उसके बाद वह ठीक हुई थीं।