2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री बोर्ड (GSHSEB या GSEB) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड ने साइंस स्ट्रीम और जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम) का रिजल्ट घोषित किया है। साइंस स्ट्रीम में 82.45% और जनरल स्ट्रीम में 91.84% स्टूडेंट्स पास हुए। स्टूडेंट्स बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
वेबसाइट के अलावा,कैंडिडेट्स 6357300971 पर डायल करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
साइंस का 82.45% और जनरल का 91.84% रहा रिजल्ट
इस साल गुजरात बोर्ड की 12वीं के एग्जाम में साइंस स्ट्रीम में पास होने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत 82.45% रहा। एग्जाम में कुल 1,30,650 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिनमें से 91,625 स्टूडेंट्स एग्जाम में पास हुए।
वहीं, जनरल स्ट्रीम का रिजल्ट 91.84% रहा। इस स्ट्रीम में 3,79,759 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। एग्जाम में कुल 3,78,268 स्टूडेंट्स ही शामिल हुए, जिसमें से 3,47,738 ने एग्जाम पास किया।
गुजरात बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट सुबह 9 बजे जारी हुआ।
जनरल स्ट्रीम में 94.36% लड़कियां पास हुईं
गुजरात बोर्ड की 12वीं एग्जाम में साइंस स्ट्रीम में 82.53% लड़के और 82.35% लड़कियां पास हुई। वहीं, जनरल यानी आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में 89.45% लड़के और 94.36% लड़कियां पास हुई।
4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम
इस साल गुजरात बोर्ड के 12वीं के एग्जाम में 4 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए। साइंस स्ट्रीम के 1.1 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए। वहीं, जनरल स्ट्रीम यानी आर्ट्स और कॉमर्स में 3.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए।
गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक
रिपीट कैंडिडेट्स का रिजल्ट 49.34 प्रतिशत रहा
कुल 61,182 स्टूडेंट्स रिपीट कैंडिडेट्स के रूप में रजिस्टर हुए थे। ये पिछले साल पास नहीं हुए थे। इनमें से 59,137 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए और 29,179 स्टूडेंट्स पास हुए। ऐसे में रिपीट स्टूडेंट्स का रिजल्ट 49.34 प्रतिशत है।
स्कूल से ओरिजनल मार्कशीट लेनी होगी
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन पब्लिश हुआ 12वीं का रिजल्ट प्रोविजनल है। ऐसे में स्टूडेंट्स को अपने संबंधित स्कूलों से अपनी ओरिजिनल मार्कशीट कलेक्ट करना होगा।