Bollywood Director Sangeeth Sivan Death Reactions; Mohanlal | Sunny Deol Riteish Deshmukh | मोहनलाल ने डायरेक्टर संगीत सिवन को याद किया: बोले- दोस्त से ज्यादा तुम मेरे भाई थे, सनी देओल ने भी दिया ट्रिब्यूट


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘यमला पगला दीवाना 2’, ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘अपना सपना मनी मनी’ जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्ट करने वाले फिल्ममेकर संगीत सिवन का निधन हो गया है। संगीत मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

65 साल के संगीत ने ना सिर्फ हिंदी, बल्कि कई हिट मलयालम फिल्मों का भी निर्देशन किया था। उन्होंने सुपरस्टार मोहनलाल के साथ ‘योद्धा’, ‘गंधर्वम’ और ‘निर्णयम’ जैसी तीन फिल्में दीं।

संगीत के निधन पर सनी देओल, मोहनलाल, रितेश देशमुख, तुषार कपूर और सुनील शेट्‌टी समेत कई एक्टर्स ने शोक जताया है।

एक इवेंट में ऋतिक रोशन, शाहरुख खान, अनुपम खेर और आमिर खान के साथ डायरेक्टर संगीत सिवन (बाएं से पहले)।

एक इवेंट में ऋतिक रोशन, शाहरुख खान, अनुपम खेर और आमिर खान के साथ डायरेक्टर संगीत सिवन (बाएं से पहले)।

मोहनलाल बोले- केरल हमेशा आपका शुक्रगुजार रहेगा
मोहनलाल ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘प्यारे संगीत सिवन, आपने फिल्म डायरेक्शन की फील्ड में अपनी गहरी छाप छोड़ी है। आप मेरे लिए ना सिर्फ दोस्त बल्कि भाई की तरह थे। ‘योद्धा’, ‘गंधर्वम’ और ‘निर्णयम’ जैसी फिल्मों ने हर मलयाली के दिल पर गहरी छाप इसलिए छोड़ी, क्योंकि उनमें आपके टैलेंट का टच था। केरल हमेशा आपका शुक्रगुजार रहेगा।’

सुपरस्टार मोहनलाल के साथ सिवन।

सुपरस्टार मोहनलाल के साथ सिवन।

सनी देओल ने शेयर किए पुरानी फोटोज
वहीं एक्टर सनी देओल ने संगीत को याद करते हुए फिल्म ‘यमला, पगला दीवाना 2’ और ‘जोर’ के सेट से एक फोटो शेयर किया। उन्होंने लिखा- ‘मेरे प्यारे दोस्त संगीत के निधन की खबर सुनकर सदमे में हूं। अभी तक यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि वो अब हमारे बीच नहीं हैं। हालांकि, वो हमेशा हमारे दिल और हमारी यादों में रहेंगे।’

सनी देओल ने सिवन को याद करते हुए ये दो फोटोज शेयर किए।

सनी देओल ने सिवन को याद करते हुए ये दो फोटोज शेयर किए।

इसके अलावा सुनील शेट्‌टी, तुषार कपूर और रितेश देशमुख ने भी ट्वीट कर संगीत को श्रद्धांजलि दी।

आमिर की फिल्म से शुरू किया करियर, कुल 8 हिंदी फिल्में डायरेक्ट कीं
संगीत ने अपने करियर की शुरुआत बतौर प्रोड्यूसर 1989 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘राख’ से की थी। इसके बाद अगले 9 साल तक उन्होंने कई हिट मलयाली फिल्में दीं।

फिल्म 'राख' में आमिर के साथ पंकज कपूर भी नजर आए थे। सिवन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था।

फिल्म ‘राख’ में आमिर के साथ पंकज कपूर भी नजर आए थे। सिवन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था।

इसके बाद बॉलीवुड में उन्होंने ‘जोर’, ‘चुरा लिया है तुमने’, ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘यमला पगला दीवाना 2’ समेत कई फिल्में डायरेक्ट कीं।

खबरें और भी हैं…


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *