Price Of Onion, Tomato And Potato Increased Vegetarian Thali Became Costlier By 8% In April – Amar Ujala Hindi News Live


Price of onion, tomato and potato increased vegetarian thali became costlier by 8% in April

शाकाहारी थाली
– फोटो : instagram

विस्तार


प्याज, टमाटर व आलू के दाम बढ़ने से शाकाहारी थाली 8 फीसदी महंगी हो गई है। क्रिसिल रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अप्रैल में शाकाहारी थाली 27.4 रुपये की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 25.40 रुपये थी। इस साल मार्च में 27.3 रुपये रही थी।

क्रिसिल की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, एक साल पहले की तुलना में इस साल अप्रैल में प्याज का भाव 41 फीसदी, टमाटर का 40 फीसदी और आलू का 38 फीसदी बढ़ गया। रबी की फसल खराब होने से प्याज की आवक कम हो गई, जिससे दाम बढ़ गए। पश्चिम बंगाल में भी आलू की फसल खराब हो गई। सब्जियों की कीमत 28 फीसदी बढ़ी है।  

मांसाहारी : 56.30 रुपये

मांसाहारी थाली अप्रैल में 58.90 रुपये से चार फीसदी सस्ती होकर 56.3 रुपये आ गई है। चिकन की कीमतें सालाना आधार पर 12 फीसदी गिरी हैं। हालांकि, मार्च की तुलना में यह तीन फीसदी महंगी हो गई है।

चावल और दालों की महंगाई भी अप्रैल में 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। दाल पिछले पांच महीने से लगातार दो अंकों से ज्यादा महंगी है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *