Sonali Bendre also remembered starting the fight against cancer | सोनाली के कैंसर से बचने के सिर्फ 30% चांस थे: बोलीं- बीमारी का पता ही पति गोल्डी बहल के चेहरे का रंग उड़ गया था, मैं शॉक में थी’


15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक सोनाली बेंद्रे ने अपनी कैंसर जर्नी पर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे कैंसर ने उन्हें और उनके परिवार को हिलाकर रख दिया था।

मैं अचानक गायब हो गई: सोनाली

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सोनाली ने कहा, ‘ये बहुत शॉकिंग था। उस समय मैं सोचती थी कि मुझे कैंसर कैसे हो सकता है। मैं तब एक रियलिटी शो कर रही थी जब मुझे कैंसर के बारे में पता चला। मैं हर हफ्ते शूटिंग करती थी, अचानक ये सब हुआ और मैं एकदम से गायब हो गई। जब आप पब्लिक फिगर होते हो और अचानक से गायब हो जाते हो और कोई आपकी जगह ले लेता है तो कई तरह की बातें होती हैं।’

कैंसर ट्रीटमेंट के बाद सोनाली का लुक इतना बदल गया था।

कैंसर ट्रीटमेंट के बाद सोनाली का लुक इतना बदल गया था।

‘शुरुआत में लग गया था कुछ गड़बड़ है’

सोनाली से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्हें कैंसर होने का आभास कैसे हुआ तो वे बोलीं, ‘मुझे लग रहा था कि कुछ तो है जो मेरे साथ सही नहीं है। फिर मैं डॉक्टर के पास गई तो मुझे मालूम हुआ। पहले लगा था कि ट्यूमर ज्यादा बड़ा नहीं होगा लेकिन जब टेस्ट हुए तो मालूम चला कि मामला गंभीर है। कैंसर के बारे में सुनकर मेरे पति गोल्डी बहल का चेहरा सफेद पड़ गया था। मैंने परिवार के हर सदस्य के चेहरे का रंग उड़ते देखा। गोल्डी ने दो दिन के अंदर डिसीजन लिया और हम इलाज के लिए देश से बाहर चले गए। मैंने गोल्डी से कहा कि वो जल्दबाजी न करें लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपना फोकस केवल हेल्थ पर रखूं और जिंदा बच जाऊं।’

बेटे रणवीर, पति गोल्डी बहल के साथ सोनाली।

बेटे रणवीर, पति गोल्डी बहल के साथ सोनाली।

जिंदा रहने के थे सिर्फ 30% चांस

सोनाली ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि कैंसर से जूझने के दौरान उन्हें डॉक्टर ने कहा था कि उनके बचने के सिर्फ 30% चांस थे।

सोनाली बोलीं-‘जब डॉक्टर ने मुझसे ये बात कही तो मैंने उनसे कहा कि आप ऐसा कैसे कह सकते हैं। आज मुझे लगता है कि वो सिर्फ अपना काम कर रहे थे और मुझे सच बता रहे थे जो कि मैं मानना नहीं चाहती थी।’

सोनाली को 2018 में डिटेक्ट हुआ था कैंसर

जुलाई 2018 में सोनाली को कैंसर डिटेक्ट हुआ था और वो इसका इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं। वहां वे करीब 6 महीने तक रही थीं। इलाज के बाद सोनाली कैंसर फ्री हो गई थीं। सोनाली ने 1994 में फिल्म ‘नाराज’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *