- Hindi News
- Career
- High Court Stenographer Recruitment 2024 | India Post Payment Bank Latest Vacancies
22 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार, जॉब & एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्वागत है। आज टॉप जॉब्स में बात हाईकोर्ट और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में बात करेंगे सेमी क्रायोजेनिक इंजन के डेवलपमेंट की। टॉप स्टोरी में बात CUET UG 2024 एग्जाम की।
करेंट अफेयर्स
1. पुतिन 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति बने
7 मई को व्लादिमीर पुतिन ने 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। पुतिन का शपथ ग्रहण समारोह मॉस्को के ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस में हुआ। रूस में 15-17 मार्च को हुए चुनाव में पुतिन को 88% वोट मिले थे। जबकि अपोजिशन पार्टी के निकोले खारितोनोव को सिर्फ 4% वोट ही मिले थे।
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने मॉस्को के ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस में राष्ट्रपति पद की शपथ ली।
पुतिन ने साल 2000 में पहली बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी, जिसके बाद से 2004, 2012 और 2018 में भी वो राष्ट्रपति बन चुके हैं। शपथ ग्रहण समारोह में रूस की फेडरेल काउंसिल के सदस्य (सीनेट के सांसद), स्टेट डूमा के सदस्य (निचले सदन के सांसद), हाईकोर्ट के जज, अलग-अलग देशों के राजदूत और डिप्लोमैटिक कॉर्प्स शामिल हुए।
2. सुनीता विलियम्स का मिशन टल गया
7 मई को भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ले जाने वाला बोइंग का स्टारलाइन मिशन टल गया। इसे ULA के एटलस V रॉकेट से आज सुबह 8:04 बजे फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया जाना था।
मिशन टलने के बाद वापस लौटते हुए एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर।
रॉकेट की सेकेंड स्टेज के ऑक्सीजन रिलीफ वॉल्व में परेशानी होने की वजह से इस मिशन को टाल दिया गया। इस मिशन के सफल होने पर इतिहास में पहली बार अमेरिका के पास एस्ट्रोनॉट को स्पेस में भेजने के लिए 2 स्पेसक्राफ्ट हो जाएंगे। अभी अमेरिका के पास इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ही है।
3. ISRO का सेमी क्रायोजेनिक इंजन टेस्ट सक्सेसफुल
6 मई को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने बताया कि सेमी क्रायोजेनिक इंजन के डेवलपमेंट में एक और टेस्ट पास कर लिया गया है। सेमी क्रायोजेनिक इंजन को स्टार्ट करने के लिए प्रीबर्नर को इगनाइट करना पड़ता है। इसी का टेस्ट सक्सेसफुल रहा।
ये इंजन ISRO के LVM3 रॉकेट की पेलोड कैपेसिटी को बढ़ाने में मदद करेगा।
LVM3 वही रॉकेट है जिसके जरिए भारत ने अपना चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च किया था। चंद्रयान-4 मिशन में भी इसी रॉकेट का इस्तेमाल होगा। ISRO का सेमी क्रायोजेनिक इंजन लिक्विड ऑक्सीजन (LOX) और केरोसीन के कॉम्बिनेशन पर काम करता है और 2,000kN का थ्रस्ट जनरेट करता है।
4. BSNL देशभर में अगस्त से शुरू करेगी 4G सर्विस
6 मई को पब्लिक सेक्टर की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इसी साल अगस्त से देशभर में 4G सर्विस शुरू करने की घोषणा की। BSNL की ये सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी।
इस स्वदेशी टेक्नोलॉजी को IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और टेलिकॉम रिसर्च ऑर्गनाइजेशन सी-डॉट (C-DoT) की पार्टनरशिप वाले कंसोर्टियम ने मिलकर डेवलप किया है।
इसका इस्तेमाल करके BSNL ने पंजाब में 4G सर्विस शुरू कर दी है और करीब 8 लाख कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ भी लिया है। BSNL अधिकारियों ने 4G नेटवर्क पर 40-45 मेगाबिट प्रति सेकेंड की मैक्सिमम स्पीड का दावा किया। इसे पायलट फेज के दौरान 700 मेगाहर्ट्ज (Mhz) के प्रीमियम स्पेक्ट्रम बैंड के साथ-साथ 2,100 मेगाहर्ट्ज बैंड में भी लॉन्च किया गया।
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. गुजरात हाईकोर्ट में ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती
गुजरात हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर ग्रेड I और II पदों के लिए 245 वैकेंसी निकली हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- इंग्लिश स्टेनोग्राफर ग्रेड- II (कक्षा-II): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता।
- इंग्लिश शॉर्टहैंड में स्पीड 120 शब्द प्रति मिनट, कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज। अंग्रेजी, गुजराती और हिंदी भाषा का नॉलेज।
- इंग्लिश स्टेनोग्राफर ग्रेड – III (कक्षा-III): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता।
- इंग्लिश शॉर्टहैंड में स्पीड 100 शब्द प्रति मिनट, कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज।अंग्रेजी, गुजराती और हिंदी भाषा का नॉलेज।
ऐज लिमिट
- इंग्लिश स्टेनोग्राफर ग्रेड- II (कक्षा-II): 21 से 40 वर्ष
- इंग्लिश स्टेनोग्राफर ग्रेड – III (कक्षा-III): 21 से 35 वर्ष
2. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में ऑफिसर की निकली भर्ती, ऐज लिमिट 45 साल
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- कंप्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई, बीटेक या एमसीए या बीसीए की डिग्री।
- कंप्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी की डिग्री।
आयु सीमा :
30 – 45 साल के बीच।
सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. CUET UG 2024 की सिटी स्लिप जारी
NTA ने CUET UG की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। जिन कैंडिडेट्स ने CUET के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वो exams.nta.ac.in से सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
2. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं का board रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 74.61% स्टूडेंट्स पास हुए। रिधिमा शर्मा ने 99.86% मार्क्स के साथ बोर्ड एग्जाम टॉप किया। स्टूडेंट्स, बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपनी marksheet देख सकते हैं।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें….