07:02 PM, 08-May-2024
SRH vs LSG Live: लखनऊ ने जीता टॉस
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान केएल राहुल ने टीम में कुछ बदलाव किए हैं।
06:30 PM, 08-May-2024
SRH vs LSG Live: मयंक बाहर हुए
आयुष बदोनी का इस आईपीएल में प्रदर्शन औसत ही रहा है और वह अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल से बाहर हो गए हैं जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान को भी चोट लगी है। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक, युवा यश ठाकुर, स्टोइनिस और स्पिनर क्रुणाल पंड्या तथा रवि बिश्नोई पर दारोमदार होगा।
06:30 PM, 08-May-2024
SRH vs LSG Live: हेड के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज
ट्रेविस हेड को छोड़कर बाकी बल्लेबाज पिछले कुछ मैचों में खराब फॉर्म में रहे हैं। युवा अभिषेक शर्मा पिछले चार मैचों में 30 रन से आगे नहीं जा सके हैं। सनराइजर्स के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया कि हर बार सलामी बल्लेबाजों पर ही जिम्मेदारी नहीं छोड़ी जा सकती, मध्यक्रम को भी कमान संभालनी होगी। हेनरिक क्लासेन लगातार अच्छा खेलने में नाकाम रहे हैं और नीतीश कुमार रेड्डी ने भी टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। टी नटराजन ने अच्छी गेंदबाजी की है जबकि अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने भी लय हासिल कर ली है। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता के खिलाफ इकाना स्टेडियम पर निराशाजनक प्रदर्शन किया और पहली बार 200 से अधिक रन देने के बाद 137 रन पर आउट हो गई। कप्तान केएल राहुल नाकाम रहे जबकि मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन भी बड़ी पारियां नहीं खेल सके।
06:29 PM, 08-May-2024
SRH vs LSG Live: पिछले तीन मैचों में मिली हार
पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन पिछले कुछ मैचों में उसके विजय अभियान पर रोक लग गई है। पिछले चार में से तीन मैचों में सनराइजर्स को पराजय का सामना करना पड़ा है क्योंकि उसके आक्रामक बल्लेबाज नाकाम रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में वे बड़ा स्कोर नहीं बनाने के कारण सात विकेट से हार गए।
06:29 PM, 08-May-2024
SRH vs LSG Live: अंक तालिका का हाल
अपने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से उबरकर सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ बुधवार को आईपीएल के मैच में जीत दर्ज करके प्लेऑफ का दावा पुख्ता करने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों के 11 मैचों में 12 अंक हैं। सनराइजर्स का नेट रनरेट (-0.065) लखनऊ (-0.371) से बेहतर है। अंकतालिका में कोलकाता नाइटराइडर्स (16), राजस्थान रॉयल्स (16) और चेन्नई सुपरकिंग्स (12) उससे ऊपर हैं। सनराइजर्स और लखनऊ में से जो जीतेगा वह प्लेऑफ की दौड़ में एक कदम आगे होगा।
06:20 PM, 08-May-2024
SRH vs LSG Live Score: सनराइजर्स के खिलाफ लखनऊ ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, आज कमिंस का जन्मदिन
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मैच गंवाकर यहां आई हैं। दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। प्लेऑफ के नजरिये से दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है।