3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
सोनाली बेंद्रे ने बताया कि 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में ब्यूटी स्टैंडर्ड की अलग परिभाषा थी। जब वे इंडस्ट्री में आई थीं, तब बहुत ज्यादा दुबली थीं। उस वक्त जीरो फिगर का चलन नहीं था। ऐसे में डायरेक्टर उनसे वजन बढ़ाने के लिए कहते थे। उस वक्त सीधे बालों के बजाए कर्ली बालों वाली एक्ट्रेसेस का ज्यादा बोलबाला था।
सोनाली अब तक करीब 46 फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
प्रोड्यूसर्स वजन बढ़ाने के लिए कहते थे
Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में सोनाली ने कहा- जब मैं इंडस्ट्री में आई थी, तब होरीइन्स पतली नहीं हुआ करती थीं। उस वक्त मैं बहुत पतली थी। हर प्रोड्यूसर हर समय मुझे वजन बढ़ाने के लिए कह रहा था। वे लोग मुझसे यही कहते थे- खाओ, खाओ, बहुत पतली हो।
उस समय फिल्म इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर ऐसी एक्ट्रेसेस को फिल्मों में कास्ट करते थे जो देखने में आकर्षित हों, जिनकी बॉडी सुडौल और बाल कर्ली हों। मेरा लुक ठीक इसके उल्टा था। मैं पतली थी और मेरे बाल भी सीधे थे।
सोनाली ने आगे कहा कि लोगों ने शायद एक मानदंड तय कर लिया है कि क्या अच्छा दिखता और क्या नहीं; लेकिन हमें खुद के लुक को लेकर कॉन्फिडेंट रहना चाहिए।
हिंदी के अलावा सोनाली ने तमिल, तेलुगु और मराठी फिल्मों में भी काम किया है।
1994 से एक्टिंग फील्ड में एक्टिव हैं सोनाली
सोनाली ने 1994 की फिल्म आग से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था। फिल्म में उनके अपोजिट गोविंदा नजर आए थे। तभी से लेकर सोनाली अब तक फिल्मों में एक्टिव हैं। फिल्मी पर्दे के अलावा उन्हें छोटे पर्दे पर भी देखा जाता है। उन्होंने इंडियन आइडल, हिंदुस्तान के हुनरबाज और इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज जैसे रियलिटी शोज में बतौर जज भी काम किया है।
सोनाली की आखिरी फिल्म 2022 की लव यू हमेशा थी। वहीं, 3 मई को उन्हें वेब सीरीज द ब्रोकन न्यूज के दूसरे पार्ट में देखा गया है। इस सीरीज के पहले पार्ट में भी सोनाली को देखा गया था, जो 10 जून 2022 को जी 5 पर स्ट्रीम की गई थी।